{"_id":"68972732cf0eaa53540e8340","slug":"father-and-son-died-after-falling-from-a-bike-in-deoria-mother-and-two-daughters-seriously-injured-2025-08-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रक्षा बंधन पर दुखद हादसा: चलती बाइक पर गिरा पेड़, दबने से पिता-पुत्र की मौत; मां व दो बेटियां गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रक्षा बंधन पर दुखद हादसा: चलती बाइक पर गिरा पेड़, दबने से पिता-पुत्र की मौत; मां व दो बेटियां गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 09 Aug 2025 04:17 PM IST
विज्ञापन
सार
संतोष अपने परिवार के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर भिटहा मदनपुर से लार के रावतपार, रघेन राखी बंधवाने के लिए जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही उनकी बाइक गयागीर वार्ड के सामने पहुंची, सड़क किनारे खड़ा पुराना पेड़ अचानक टूटकर बाइक पर गिर पड़ा।

स्वास्थ्य केंद्र लार पर उमड़ी भीड़
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
रक्षा बंधन के दिन खुशियों का सफर एक परिवार के लिए मातम में बदल गया। जब चलती बाइक पर अचानक एक विशाल पेड़ गिर गया। हादसा शनिवार को लार थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर गयागीर वार्ड के सामने हुआ।

Trending Videos
पेड़ के नीचे दबने से पिता संतोष (38) और उनके 10 वर्षीय बेटे शिवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ममता देवी (35) और दो बेटियां शिवानी (13) व सोनाली (8) गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में चल रहा है, जहां ममता की हालत नाजुक बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संतोष अपने परिवार के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर भिटहा मदनपुर से लार के रावतपार, रघेन राखी बंधवाने के लिए जा रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही उनकी बाइक गयागीर वार्ड के सामने पहुंची, सड़क किनारे खड़ा पुराना पेड़ अचानक टूटकर बाइक पर गिर पड़ा।
तेज आवाज और चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व कटर मशीन से पेड़ को काटकर दबे लोगों को बाहर निकाला।घायलों और मृतकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संतोष और शिवा को मृत घोषित कर दिया।
तेज आवाज और चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व कटर मशीन से पेड़ को काटकर दबे लोगों को बाहर निकाला।घायलों और मृतकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने संतोष और शिवा को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से घायल ममता और उनकी दोनों बेटियों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक ममता के सिर और रीढ़ में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना पाकर एएसपी दक्षीणी सनील कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्लाऔर थाना प्रभारी उमेश बाजपेयी भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। रक्षा बंधन के दिन हुई इस दर्दनाक घटना ने हर किसी को झकझोर दिया। जहां एक ओर बहनों की कलाई पर राखी बांधने की तैयारियां चल रही थीं, वहीं संतोष के घर में मातम का माहौल है।
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। रक्षा बंधन के दिन हुई इस दर्दनाक घटना ने हर किसी को झकझोर दिया। जहां एक ओर बहनों की कलाई पर राखी बांधने की तैयारियां चल रही थीं, वहीं संतोष के घर में मातम का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि रामजानकी मार्ग पर कई पुराने और जर्जर पेड़ सड़क किनारे खड़े हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से ऐसे पेड़ों को हटाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।