{"_id":"6892e5775565b5afa60877b5","slug":"health-services-disrupted-in-deoria-medical-college-contract-nurses-on-boycott-2025-08-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: मेडिकल कॉलेज की संविदा नर्सें बहिष्कार पर, भटक रहे मरीज-स्वास्थ्य सेवाएं बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: मेडिकल कॉलेज की संविदा नर्सें बहिष्कार पर, भटक रहे मरीज-स्वास्थ्य सेवाएं बाधित
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 06 Aug 2025 10:47 AM IST
विज्ञापन
सार
इलाज के लिए आए मरीज मनोज ने बताया, सुबह 7 बजे से लाइन में खड़ा हूं, लेकिन पर्ची न बनने के कारण डॉक्टर से दिखा नहीं पा रहा हूं। बताया कि धरने पर बैठी नर्सों का कहना है कि वे पिछले दो माह से बिना वेतन के काम कर रही हैं और कई बार वेतन भुगतान की मांग की, लेकिन हर बार प्रशासन ने सिर्फ आश्वासन दिया।

देवरिया मेडिकल कॉलेज से संविदा कर्मी हड़ताल पर गए
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में बुधवार सुबह स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं, जब लगभग ढाई सौ संविदा नर्सों और मल्टी-पर्पस वर्कर्स (एमपीडब्ल्यू) ने दो माह से वेतन न मिलने के विरोध में कार्य बहिष्कार कर गेट पर धरना शुरू कर दिया। सुबह आठ बजे शुरू हुए इस आंदोलन ने कुछ ही देर में अस्पताल का कामकाज अस्त-व्यस्त कर दिया।

Trending Videos
धरने के साथ ही सबसे पहले पर्ची काउंटर बंद हो गया, जिससे दूर-दराज से इलाज कराने पहुंचे मरीज और उनके परिजन घंटों परेशान रहे। ओपीडी, जांच और अन्य विभागों में भी कामकाज बाधित हो गया। इलाज के लिए आए मरीज मनोज ने बताया, सुबह 7 बजे से लाइन में खड़ा हूं, लेकिन पर्ची न बनने के कारण डॉक्टर से दिखा नहीं पा रहा हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
धरने पर बैठी नर्सों का कहना है कि वे पिछले दो माह से बिना वेतन के काम कर रही हैं और कई बार वेतन भुगतान की मांग की, लेकिन हर बार प्रशासन ने सिर्फ आश्वासन दिया। मजबूर होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। एक घंटे बीतने के बाद भी मेडिकल कॉलेज का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे नर्सों में नाराजगी और मरीजों में आक्रोश और बढ़ गया।
संविदा नर्सों और एमपीडब्ल्यू ने चेतावनी दी है कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन को जल्द हस्तक्षेप कर समाधान करना होगा, अन्यथा अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा सकती हैं।