{"_id":"68bfd73d8dd18241d7026312","slug":"in-deoria-the-engine-of-intercity-train-ran-without-coach-for-about-200-meters-causing-chaos-2025-09-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: दो सौ मीटर तक बिना कोच के दौड़ा इंटरसिटी का इंजन, मच गई अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: दो सौ मीटर तक बिना कोच के दौड़ा इंटरसिटी का इंजन, मच गई अफरा-तफरी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 09 Sep 2025 12:59 PM IST
विज्ञापन
सार
जिले के नूनखार रेलवे स्टेशन पर सुबह छपरा इंटरसिटी ट्रेन आकर रुकी। ट्रेन चलने को हुई, यात्री अपने कोच में बैठ गए। हार्न देने के बाद ट्रेन चली। इंजन आगे बढ़ गया। कोच पीछे छूट गए। इसकी जानकारी होते ही अफरा तफरी मच गई।

रेलवे ट्रैक पर खड़ी गोरखपुर इंटरसिटी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
देवरिया में एक इंजन बिना के कोच के दौ सौ मीटर तक दौड़ गया। इसे देखकर स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। मामला समझ में आते ही इंजन को रोककर वापस लाया गया। इसके बाद कोच जोड़कर इंजन आगे बढ़ा।

Trending Videos
जिले के नूनखार रेलवे स्टेशन पर सुबह छपरा इंटरसिटी ट्रेन आकर रुकी। ट्रेन चलने को हुई, यात्री अपने कोच में बैठ गए। हार्न देने के बाद ट्रेन चली। इंजन आगे बढ़ गया। कोच पीछे छूट गए। इसकी जानकारी होते ही अफरा तफरी मच गई। यात्री कोच उतर कर प्लेटफार्म पर आ गए। कुछ यात्री स्टेशन मास्टर से जानकारी लेने पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अकेले इंजन को जाते देखकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इधर लोको पायलट को इसका अहसास हुआ तो उसने इंजन को रोक दिया। इसके बाद इंजन वापस लाकर कोच से जोड़ा गया। करीब 20 मिनट ट्रेन रवाना हुई।