{"_id":"65d3ae2db856f1a6bd090a37","slug":"lost-girl-called-said-i-have-married-deoria-news-c-208-1-sgkp1014-119692-2024-02-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"लव आजकल: केवाईसी कराने निकली छात्रा पहुंची बंगलुरु, फोन कर घरवालों से बोली- मैंने शादी कर ली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लव आजकल: केवाईसी कराने निकली छात्रा पहुंची बंगलुरु, फोन कर घरवालों से बोली- मैंने शादी कर ली
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 20 Feb 2024 11:48 AM IST
विज्ञापन
सार
देवरिया के खुखुंदू क्षेत्र में दो पखवाड़ा पूर्व बैंक में केवाईसी कराने गई बीए की छात्रा लापता हो गई थी। अब, रिश्तेदार युवक से शादी करने की बात कहकर छात्रा ने घरवालों से कहा, आप परेशान न हों, मैं ठीक हूं।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देवरिया के खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की 21 वर्षीय बीए की छात्रा ने बंगलूरू में अपने रिश्तेदार युवक से शादी रचा ली है। कोर्ट मैरिज करने के बाद उसने घरवालों के पास फोन कर कहा कि आप लोग मुझे ढूंढिएगा मत, मैंने शादी रचा ली है। अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। मैं ठीक से हूं। कहकर फोन काट दिया।
दो पखवाड़ा पूर्व बैंक में केवाईसी कराने गई छात्रा के घर नहीं लौटने पर मां ने तहरीर दी। इस पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।

Trending Videos
दो पखवाड़ा पूर्व बैंक में केवाईसी कराने गई छात्रा के घर नहीं लौटने पर मां ने तहरीर दी। इस पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती कस्बे के एक डिग्री काॅलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। वह बीते एक फरवरी की सुबह घर से कस्बे के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में केवाईसी कराने के लिए निकली। शाम तक जब घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो उठे। आनन-फानन छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी।
चौराहे से लेकर गांव और मुख्यालय तक तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिली तो फिर परिजन चार पहिया वाहन लेकर पूरी रात आसपास के पांच रेलवे स्टेशनों पर दौड़ते-भागते रहे। लेकिन, छात्रा कहीं नहीं मिली। इसके बाद छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
इधर, पुलिस का कहना है कि छात्रा के घरवालों ने छात्रा के मिल जाने की सूचना दी है। उसे बयान देने के लिए बुलाया जा रहा है। मगर वह आ नहीं रही है। जबकि परिजनों से बात करने पर उनका कहना है कि छात्रा एक पखवाड़ा पूर्व फोन कर बताई कि मैं बंगलूरू में हूं। यहीं एक रिश्तेदार युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली हूं। जब उसे बयान के लिए बुलाया जा रहा है तो वह नहीं आ रही है। परिजन किसी रिश्तेदारी में होने की बात कह रहे हैं।
सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने शादी वाले युवक-युवती को विवेचक के समक्ष बयान देना होगा। उसके बाद कानूनी कार्रवाई की दिशा तय होगी।