{"_id":"69674c366cc2b0f3d60791f0","slug":"missing-teenager-s-body-found-hanging-from-a-tree-in-deoria-honour-killing-suspected-2026-01-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: लापता किशोरी का पेड़ से लटका मिला शव, ऑनर किलिंग की आशंका- रात से ही थी लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: लापता किशोरी का पेड़ से लटका मिला शव, ऑनर किलिंग की आशंका- रात से ही थी लापता
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:26 PM IST
विज्ञापन
सार
जानकारी के अनुसार नंदनी मंगलवार को शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजन रात भर उसकी तलाश में जुटे रहे। इसी बीच बुधवार सुबह कूड़ा प्रबंधन केंद्र के पास पेड़ से उसका शव लटका मिलने की सूचना मिली। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां का दृश्य देख सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना क्षेत्र के कूड़ा प्रबंधन केंद्र के पास बुधवार सुबह 16 वर्षीय किशोरी का आम के पेड़ से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, वहीं परिवार में चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को किशोरी शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी।
परिजन रात भर उसकी तलाश में जुटे रहे। इसी बीच बुधवार सुबह कूड़ा प्रबंधन केंद्र के पास पेड़ से उसका शव लटका मिलने की सूचना मिली। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां का दृश्य देख सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
सूचना पर बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। किशोरी की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। स्थानीय लोगों द्वारा ऑनर किलिंग की आशंका भी जताई जा रही है।
क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक और तनाव का माहौल है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मंगलवार को किशोरी शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी।
परिजन रात भर उसकी तलाश में जुटे रहे। इसी बीच बुधवार सुबह कूड़ा प्रबंधन केंद्र के पास पेड़ से उसका शव लटका मिलने की सूचना मिली। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां का दृश्य देख सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। किशोरी की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। स्थानीय लोगों द्वारा ऑनर किलिंग की आशंका भी जताई जा रही है।
क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक और तनाव का माहौल है।