{"_id":"68c96a8226084550e205b1de","slug":"4-football-players-and-12-kabaddi-players-selected-in-divisional-level-trials-etah-news-c-163-1-eta1002-139077-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: मंडल स्तरीय ट्रायल में फुटबॉल के 4 और कबड्डी के 12 खिलाड़ियों का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: मंडल स्तरीय ट्रायल में फुटबॉल के 4 और कबड्डी के 12 खिलाड़ियों का चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 16 Sep 2025 07:17 PM IST
विज्ञापन

जीटी रोड स्थित स्टेडियम में चयन ट्रायल्स के दौरान प्रतिभाग करते फुटबॉल खिलाड़ी-स्रोत खेल विभ
विज्ञापन
एटा। राज्य स्तरीय जूनियर बालिका फुटबॉल व समन्वय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल किए गए। जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को फुटबॉल के चार और कबड्डी के 12 खिलाड़ी मंडल स्तर ट्रायल्स के लिए चयनित हुए।
उप क्रीड़ा अधिकारी पूजा भट्ट ने बताया कि 21 से 28 सितंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। वहीं कासगंज स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 से 26 सितंबर तक प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता कराई जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में चयन के लिए जिला स्तरीय ट्रायल्स कराए गए थे।
उन्होंने बताया कि फुटबॉल चयन ट्रायल में कुल 18 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से चार खिलाड़ियों का चयन हुआ। कबड्डी ट्रायल में 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 12 खिलाड़ी चुने गए। सभी चयनित खिलाड़ी 19 सितंबर को अलीगढ़ मंडल में आयोजित होने वाले मंडलीय चयन ट्रायल में हिस्सा लेंगे।
खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षक शुभम कुमार, अनुदेशक मोनिका, वरिष्ठ हैंडबॉल खिलाड़ी मनीष राज प्रभाकर और वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी सचिन ने ट्रायल प्रक्रिया में विशेष भूमिका निभाई।

उप क्रीड़ा अधिकारी पूजा भट्ट ने बताया कि 21 से 28 सितंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। वहीं कासगंज स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 से 26 सितंबर तक प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता कराई जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में चयन के लिए जिला स्तरीय ट्रायल्स कराए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि फुटबॉल चयन ट्रायल में कुल 18 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से चार खिलाड़ियों का चयन हुआ। कबड्डी ट्रायल में 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 12 खिलाड़ी चुने गए। सभी चयनित खिलाड़ी 19 सितंबर को अलीगढ़ मंडल में आयोजित होने वाले मंडलीय चयन ट्रायल में हिस्सा लेंगे।
खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षक शुभम कुमार, अनुदेशक मोनिका, वरिष्ठ हैंडबॉल खिलाड़ी मनीष राज प्रभाकर और वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी सचिन ने ट्रायल प्रक्रिया में विशेष भूमिका निभाई।