{"_id":"6946eed40e44d3f4a40e1384","slug":"460-lakh-rupees-defrauded-by-land-deal-etah-news-c-163-1-eta1001-143640-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: जमीन का सौदा कर ठगे 4.60 लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: जमीन का सौदा कर ठगे 4.60 लाख रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। जमीन का सौदा कर 4.60 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद भी जमीन दी गई और न ही रकम। पीड़ित ने आरोपियों पर धोखाधड़ी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना बागवाला में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाना बागवाला क्षेत्र के गांव जलालपुर सांथल निवासी रामप्रताप सिंह ने प्राथमिकी में लिखा है कि 3 जुलाई 2020 को फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज तहसील अंतर्गत बोरा बक्सर नगर निवासी विनोद कुमार और ओमवीर सिंह ने जमीन का सौदा किया था। आरोप है कि जमीन गाटा संख्या 9/26 रकबा 0.23060 हेक्टेयर का बैनामा कराने के लिए आरोपियों ने उनसे 4.60 लाख रुपये ले लिए। इसमें कुछ रकम नकद और कुछ बैंक खातों में स्थानांतरित कराई गई।
रामप्रताप का आरोप है कि तय समय सीमा के बाद भी न तो जमीन का बैनामा कराया गया और न ही दी गई रकम लौटाई गई। कई बार संपर्क के बावजूद आरोपियों ने टालमटोल की। बाद में पंचायत के माध्यम से भी मामला सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपियों ने कोई बात नहीं मानी।
आरोप है कि 10 फरवरी 2022 को आरोपी पीड़ित के घर पहुंचे और गाली-गलौज की। विरोध और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। पीड़ित का कहना है कि अब उसे पूरा विश्वास हो गया है कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्जकर जांच की जा रही है।
Trending Videos
थाना बागवाला क्षेत्र के गांव जलालपुर सांथल निवासी रामप्रताप सिंह ने प्राथमिकी में लिखा है कि 3 जुलाई 2020 को फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज तहसील अंतर्गत बोरा बक्सर नगर निवासी विनोद कुमार और ओमवीर सिंह ने जमीन का सौदा किया था। आरोप है कि जमीन गाटा संख्या 9/26 रकबा 0.23060 हेक्टेयर का बैनामा कराने के लिए आरोपियों ने उनसे 4.60 लाख रुपये ले लिए। इसमें कुछ रकम नकद और कुछ बैंक खातों में स्थानांतरित कराई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामप्रताप का आरोप है कि तय समय सीमा के बाद भी न तो जमीन का बैनामा कराया गया और न ही दी गई रकम लौटाई गई। कई बार संपर्क के बावजूद आरोपियों ने टालमटोल की। बाद में पंचायत के माध्यम से भी मामला सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपियों ने कोई बात नहीं मानी।
आरोप है कि 10 फरवरी 2022 को आरोपी पीड़ित के घर पहुंचे और गाली-गलौज की। विरोध और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह मामला शांत कराया। पीड़ित का कहना है कि अब उसे पूरा विश्वास हो गया है कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है।सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्जकर जांच की जा रही है।
