{"_id":"69458f87d6c066c461094a2c","slug":"a-constable-was-suspended-for-indecent-behaviour-etah-news-c-163-1-eta1001-143584-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: अभद्र व्यवहार पर एक सिपाही किया निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: अभद्र व्यवहार पर एक सिपाही किया निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। थाना अलीगंज में तैनात एक सिपाही को अभद्र व्यवहार करने पर निलंबित किया गया है। इसके अलावा 2 निरीक्षक व 13 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। इनमें पांच थाना प्रभारी शामिल हैं।
एसएसपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार थाना अलीगंज में तैनात आरक्षी पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आमजन के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायतें थीं। साथ ही थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर को एसएसपी का वाचक बनाया गया है। रिजोर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को थाना मलावन का प्रभारी बनाया है। उपनिरीक्षक नीतू वर्मा को कोतवाली नगर से थाना प्रभारी मिरहची बनाकर भेजा गया है।
चौैकी प्रभारी मिरहची कस्बा प्रदीप कुमार को थाना प्रभारी रिजोर, सकीट थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को अलीगंज, पीआरओ एसएसपी विदेश राठी को थाना प्रभारी सकीट, रोहित राठी को मलावन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली नगर, कपिल कुमार नैन को थाना प्रभारी मिरहची से वरिष्ठ उपनिरीक्षक जलेसर बनाया गया है।
थाना मलावन में तैनात उपनिरीक्षक धर्मेश कुमार को चौकी प्रभारी धुमरी थाना जैथरा, राजकुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मरथरा, ओमवीर सिंह को जलेसर से कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी मरथरा अश्वनी कुमार को थाना जलेसर, अरविंद यादव को अलीगंज से कोतवाली देहात और जयवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना सकीट भेजा गया है। संवाद
Trending Videos
एसएसपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार थाना अलीगंज में तैनात आरक्षी पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आमजन के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायतें थीं। साथ ही थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर को एसएसपी का वाचक बनाया गया है। रिजोर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को थाना मलावन का प्रभारी बनाया है। उपनिरीक्षक नीतू वर्मा को कोतवाली नगर से थाना प्रभारी मिरहची बनाकर भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौैकी प्रभारी मिरहची कस्बा प्रदीप कुमार को थाना प्रभारी रिजोर, सकीट थाना प्रभारी राजकुमार सिंह को अलीगंज, पीआरओ एसएसपी विदेश राठी को थाना प्रभारी सकीट, रोहित राठी को मलावन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली नगर, कपिल कुमार नैन को थाना प्रभारी मिरहची से वरिष्ठ उपनिरीक्षक जलेसर बनाया गया है।
थाना मलावन में तैनात उपनिरीक्षक धर्मेश कुमार को चौकी प्रभारी धुमरी थाना जैथरा, राजकुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मरथरा, ओमवीर सिंह को जलेसर से कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी मरथरा अश्वनी कुमार को थाना जलेसर, अरविंद यादव को अलीगंज से कोतवाली देहात और जयवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना सकीट भेजा गया है। संवाद
