{"_id":"69458e5f4c3715d4e3004c66","slug":"a-young-man-was-shot-and-injured-due-to-an-old-rivalry-etah-news-c-163-1-sagr1016-143624-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: पुरानी रंजिश में युवक को गोली मार किया घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: पुरानी रंजिश में युवक को गोली मार किया घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अलीगंज। पुरानी रंजिश के चलते गांव फर्दपुरा में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लाए। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, वहां उपचार चल रहा है।
जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव फर्दपुरा निवासी संतराम ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से लगभग 2 वर्ष पूर्व विवाद हो गया था। इसी वजह से यह लोग रंजिश मानने लगे। शुक्रवार को जब बेटा नीरेश शौच क्रिया करके लौट रहा था। उसी समय रास्ते में घे रकर इन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीटने के बाद जानलेवा हमला करते हुए सीधा फायर झोंक दिया।
गोली सीधी नीरेश के पेट में आकर लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देखकर परिजन नीरेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लेकर आए। चिकित्सक ने यहां हालात को नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां नीरेश का उपचार चल रहा है। जसरथपुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। संवाद
Trending Videos
जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव फर्दपुरा निवासी संतराम ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से लगभग 2 वर्ष पूर्व विवाद हो गया था। इसी वजह से यह लोग रंजिश मानने लगे। शुक्रवार को जब बेटा नीरेश शौच क्रिया करके लौट रहा था। उसी समय रास्ते में घे रकर इन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीटने के बाद जानलेवा हमला करते हुए सीधा फायर झोंक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोली सीधी नीरेश के पेट में आकर लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देखकर परिजन नीरेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लेकर आए। चिकित्सक ने यहां हालात को नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां नीरेश का उपचार चल रहा है। जसरथपुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। संवाद
