{"_id":"69458f91b82f5826a402098f","slug":"angry-farmers-staged-a-sit-in-protest-after-the-theft-was-not-disclosed-etah-news-c-163-1-eta1003-143579-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: चोरी का खुलासा नहीं होने पर गुस्साए किसानों ने दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: चोरी का खुलासा नहीं होने पर गुस्साए किसानों ने दिया धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
चोरी की घटना का खुलासा न होने पर जलेसर में प्रदर्शन, नारेबाजी करते किसान। संवाद
विज्ञापन
जलेसर। किसानों ने शुक्रवार को जलेसर-निधौली कलां मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया। गांव नूंहखास में परचून की दुकान से 1.80 लाख रुपये की चोरी का खुलासा न होने पर आक्रोश जताया। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार के आश्वासन पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने करीब 2 घंटे बाद धरना समाप्त कर दिया।
क्षेत्र के गांव खेड़िया निवासी कुलदीप बंसल की नूहंखास में परचून की दुकान है। मंगलवार की शाम को दुकान बंद कर वह अपने घर गया था। रात में चोर दुकान के ऊपरी हिस्से में सीढ़ी काटकर दुकान में आ गए और 1.80 लाख रुपये की नकदी एवं कीमती सामान चोरी कर ले गए। अगले दिन बुधवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन चोरों के फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए। इसके बाद भी पुलिस चोरों का सुराग लगाने में नाकाम रही है।
घटना का खुलासा न होने पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष पंकज ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह क्षेत्र के किसानों ने धरना शुरू कर दिया। किसानों के धरना प्रदर्शन किए जाने की जानकारी पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अमित कुमार पहुंच गए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगाया जा रहा है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर माल की बरामदगी की जाएगी। पुलिस के आश्वासन पर दो घंटे बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
Trending Videos
क्षेत्र के गांव खेड़िया निवासी कुलदीप बंसल की नूहंखास में परचून की दुकान है। मंगलवार की शाम को दुकान बंद कर वह अपने घर गया था। रात में चोर दुकान के ऊपरी हिस्से में सीढ़ी काटकर दुकान में आ गए और 1.80 लाख रुपये की नकदी एवं कीमती सामान चोरी कर ले गए। अगले दिन बुधवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन चोरों के फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए गए। इसके बाद भी पुलिस चोरों का सुराग लगाने में नाकाम रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना का खुलासा न होने पर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष पंकज ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह क्षेत्र के किसानों ने धरना शुरू कर दिया। किसानों के धरना प्रदर्शन किए जाने की जानकारी पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अमित कुमार पहुंच गए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगाया जा रहा है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर माल की बरामदगी की जाएगी। पुलिस के आश्वासन पर दो घंटे बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
