{"_id":"6946efb5aea3967ca204dd44","slug":"bajrang-dal-workers-angry-over-not-finding-a-caretaker-in-the-cowshed-etah-news-c-163-1-eta1003-143651-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: गोशाला में केयर टेकर नहीं मिलने पर भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: गोशाला में केयर टेकर नहीं मिलने पर भड़के बजरंग दल के कार्यकर्ता
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जलेसर। क्षेत्र के गांव जमालपुर की गोशाला में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे। केयर टेकर न मिलने और गोवंश की दुर्दशा को देख भड़क गए। सिर्फ दुधारू गायों की सेवा पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
जिला संयोजक आकाश गुप्ता ने बताया कि गोशाला में गोवंश की सेवा के लिए तीन केयर टेकर की तैनाती है लेकिन एक भी केयर टेकर गोशाला में मौजूद नहीं मिला। तीन छोटे बच्चे गोशाला में खेल रहे थे जो केयर टेकर के परिवार से थे। गोशाला में मौजूद पशुओं में 80 प्रतिशत की टैगिंग नहीं थी। गोशाला में सिर्फ दुधारू गाय की देखभाल की जा रही है। अन्य पशुओं को ठीक तरह से चारा भी नहीं दिया जा रहा था। गोवंश की वास्तविक संख्या और उनकी देखरेख में लापरवाही बरते जाने पर नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान जिला विद्यार्थी प्रमुख लकी मल्होत्रा, ललित वार्ष्णेय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Trending Videos
जिला संयोजक आकाश गुप्ता ने बताया कि गोशाला में गोवंश की सेवा के लिए तीन केयर टेकर की तैनाती है लेकिन एक भी केयर टेकर गोशाला में मौजूद नहीं मिला। तीन छोटे बच्चे गोशाला में खेल रहे थे जो केयर टेकर के परिवार से थे। गोशाला में मौजूद पशुओं में 80 प्रतिशत की टैगिंग नहीं थी। गोशाला में सिर्फ दुधारू गाय की देखभाल की जा रही है। अन्य पशुओं को ठीक तरह से चारा भी नहीं दिया जा रहा था। गोवंश की वास्तविक संख्या और उनकी देखरेख में लापरवाही बरते जाने पर नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान जिला विद्यार्थी प्रमुख लकी मल्होत्रा, ललित वार्ष्णेय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
