{"_id":"690a4434f89cbc236e04b812","slug":"bike-rider-dies-after-colliding-with-nilgai-brother-in-law-injured-etah-news-c-163-1-eta1006-141462-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: नीलगाय से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, साला घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: नीलगाय से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, साला घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जलेसर। थाना क्षेत्र के पटना गांव के पास सोमवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसका साला घायल हो गया। बाइक के नीलगाय से टकराने से यह हादसा हुआ।
सोमवार रात मोनू निवासी पधैरा अपने साले रिंकू निवासी नगला टीनक थाना ताजगंज आगरा) के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर से भैखुरी थाना हसायन जनपद हाथरस जा रहे थे। मृतक के भाई सोनू ने बताया कि जब ये दोनों ग्राम पटना के पास पहुंचे तभी अचानक सामने से एक चार पहिया वाहन आ गया।
मोनू ने वाहन से बचने के लिए तेजी से अपनी बाइक को किनारे किया। वाहन को बचाने की कोशिश में बाइक बेकाबू होकर अचानक सामने आई नीलगाय से टकरा गई। घायलों को एक निजी अस्पताल में लाया गया। यहां इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई। संवाद
Trending Videos
सोमवार रात मोनू निवासी पधैरा अपने साले रिंकू निवासी नगला टीनक थाना ताजगंज आगरा) के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर से भैखुरी थाना हसायन जनपद हाथरस जा रहे थे। मृतक के भाई सोनू ने बताया कि जब ये दोनों ग्राम पटना के पास पहुंचे तभी अचानक सामने से एक चार पहिया वाहन आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोनू ने वाहन से बचने के लिए तेजी से अपनी बाइक को किनारे किया। वाहन को बचाने की कोशिश में बाइक बेकाबू होकर अचानक सामने आई नीलगाय से टकरा गई। घायलों को एक निजी अस्पताल में लाया गया। यहां इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई। संवाद