{"_id":"6946f047145df7e4e90153e4","slug":"bus-operations-reduced-at-night-passengers-worried-etah-news-c-163-1-eta1001-143635-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: रात में कम हुआ बसों का संचालन, सवारियां परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: रात में कम हुआ बसों का संचालन, सवारियां परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। सर्दी बढ़ने के साथ ही रात में कोहरा भी पड़ने लगा है। सफर करने वाले लोगों की संख्या में कमी को देखते हुए परिवहन निगम ने रात में बसों का संचालन कम कर दिया। ऐसे में यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
परिवहन निगम की ओर से सर्दी के मौसम यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए रात में बसों के संचालन में कटौती की गई है। निगम की ओर से आदेश दिया गया है कि रात के समय चलने वाली बसों को 25 से कम यात्री होने पर संचालित नहीं किया जाएगा।
ऐसे में एक बस में कम सवारी होती हैं तो दूसरी रोडवेज बस के अन्य यात्रियों के साथ बिठाकर संख्या पूरी होने पर ही संचालन किया जा रहा है। इसके कारण यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जब तक बस में 25 या इससे अधिक सवारी नहीं हो जातीं चालक लेकर नहीं चलते हैं।
Trending Videos
परिवहन निगम की ओर से सर्दी के मौसम यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए रात में बसों के संचालन में कटौती की गई है। निगम की ओर से आदेश दिया गया है कि रात के समय चलने वाली बसों को 25 से कम यात्री होने पर संचालित नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में एक बस में कम सवारी होती हैं तो दूसरी रोडवेज बस के अन्य यात्रियों के साथ बिठाकर संख्या पूरी होने पर ही संचालन किया जा रहा है। इसके कारण यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जब तक बस में 25 या इससे अधिक सवारी नहीं हो जातीं चालक लेकर नहीं चलते हैं।
