{"_id":"69370e19e5dba0cf1d0b1231","slug":"canter-full-of-animals-overturned-after-going-out-of-control-five-people-injured-etah-news-c-163-1-eta1001-143087-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: अनियंत्रित होकर पलटा पशुओं से भरा कैंटर, पांच लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: अनियंत्रित होकर पलटा पशुओं से भरा कैंटर, पांच लोग घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
पशुओं को ले जाते समय अनियंत्रित होकर पलटी कैंटर। संवाद
विज्ञापन
सकीट। झांसी से पशुओं को लेकर अलीगढ़ जा रहा कैंटर बावली गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। वहीं 25 पशु मर गए।
झांसी के रहने वाले सलमान ने बताया कि सोमवार की सुबह कैंटर में पशुओं को लेकर अलीगढ़ जा रहे थे। रास्ते में आसपुर मार्ग पर सकीट थाना क्षेत्र के गांव बावली के पास कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कैंटर की केबिन के ऊपर बैठे हुए अमर, रेहान, अकरम, बॉबी और शहजाद निवासी ललितपुर गंभीर रूप से घायल हो गए और 25 पशु दबने से मर गए।
इसके अलावा अन्य सड़क दुर्घटनाओं में राजेश कुमारी और निर्मला निवासी निधौली खुर्द, शिवम कुमार निवासी हॉस्पिटल और बृजेश कुमार निवासी मिलावली पाढम जिला फिरोजाबाद घायल हुए हैं। सभी का मेडिकल कॉलेज में ही उपचार चल रहा है।
Trending Videos
झांसी के रहने वाले सलमान ने बताया कि सोमवार की सुबह कैंटर में पशुओं को लेकर अलीगढ़ जा रहे थे। रास्ते में आसपुर मार्ग पर सकीट थाना क्षेत्र के गांव बावली के पास कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कैंटर की केबिन के ऊपर बैठे हुए अमर, रेहान, अकरम, बॉबी और शहजाद निवासी ललितपुर गंभीर रूप से घायल हो गए और 25 पशु दबने से मर गए।
इसके अलावा अन्य सड़क दुर्घटनाओं में राजेश कुमारी और निर्मला निवासी निधौली खुर्द, शिवम कुमार निवासी हॉस्पिटल और बृजेश कुमार निवासी मिलावली पाढम जिला फिरोजाबाद घायल हुए हैं। सभी का मेडिकल कॉलेज में ही उपचार चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
