{"_id":"694835822023c86fba0f0a41","slug":"unannounced-power-cuts-continued-even-after-a-6-hour-shutdown-etah-news-c-163-1-eta1004-143706-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: 6 घंटे के शटडाउन के बाद भी होती रही अघोषित कटौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: 6 घंटे के शटडाउन के बाद भी होती रही अघोषित कटौती
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। शहर के कई इलाकों में रविवार को लोग बिजली न मिलने से परेशान रहे। करीब 6 घंटे मरम्मत कार्य के चलते शटडाउन लिया गया। इसके बाद भी अघोषित कटौती होती रही। ट्रिपिंग के चलते लोग देर शाम तक परेशान बने रहे।
रविवार को शहर के रेलवे रोड और आगरा रोड पर जर्जर तारों को बदलने के लिए काम किया गया। इसके लिए विद्युत निगम ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शटडाउन की घोषणा की थी। निर्धारित 6 घंटे के बाद भी बिजली की ट्रिपिंग होती रही जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से लोग घरों में रहे।
लोगों को सबसे अधिक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। रेलवे रोड, अरुणा नगर, इंद्रपुरी, शांतिनगर, जगन्नाथपुरी, यादव नगर समेत 50 से अधिक मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। अधिशासी अभियंता सत्यनारायण ने बताया कि जर्जर तारों को बदलने में थोड़ा समय लग गया जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति संचालित करने विलंब हुआ।
Trending Videos
रविवार को शहर के रेलवे रोड और आगरा रोड पर जर्जर तारों को बदलने के लिए काम किया गया। इसके लिए विद्युत निगम ने सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शटडाउन की घोषणा की थी। निर्धारित 6 घंटे के बाद भी बिजली की ट्रिपिंग होती रही जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से लोग घरों में रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों को सबसे अधिक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। रेलवे रोड, अरुणा नगर, इंद्रपुरी, शांतिनगर, जगन्नाथपुरी, यादव नगर समेत 50 से अधिक मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। अधिशासी अभियंता सत्यनारायण ने बताया कि जर्जर तारों को बदलने में थोड़ा समय लग गया जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति संचालित करने विलंब हुआ।
