{"_id":"69483498f882e2332f0fc20b","slug":"thieves-broke-into-three-houses-and-stole-goods-worth-lakhs-etah-news-c-163-1-sagr1016-143688-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: चोरों ने तीन घराें के ताले चटकाए, लाखों का सामान ले गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: चोरों ने तीन घराें के ताले चटकाए, लाखों का सामान ले गए
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
कस्बा धुमरी में चोरों द्वारा तोड़ा गया अलमारी का लॉकर। संवाद
विज्ञापन
एटा/जैथरा। सर्द रातों में चोरों ने सक्रियता बढ़ा दी है। जैथरा और रिजोर थाना क्षेत्र में तीन घरों के ताले चटका दिए। लाखों रुपये के आभूषण और नकदी ले गए। थाना जैथरा में कस्बा धुमरी निवासी दिलीप शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर के पुत्री प्राची और आर्यल धुमरी स्थित जन सेवा केंद्र से घर लौटे। धुमरी कस्बे में डीपीएस पब्लिक स्कूल के पास उनका घर है। घर का ताला टूटा हुआ देखकर उन्होंने राहगीरों की मदद से उनको फोन पर सूचना दी।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर बक्से और अलमारी से दो जोड़ी झाले, अंगूठी, मंगलसूत्र, चेन, कमरबंद, बच्चों के कंगन, 63500 रुपये और कुछ महत्वपूर्ण कागजात चुरा ले गए। थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा।
दूसरी घटना रिजोर थाना क्षेत्र के गांव गुमानपुर में हुई। इसकी प्राथमिकी कुलदीप वर्मा ने दर्ज कराई है। बताया कि 18 दिसंबर की रात चोर उनके व पड़ोसी हरी सिंह के घर में घुस आए। घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। थाना पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर बक्से और अलमारी से दो जोड़ी झाले, अंगूठी, मंगलसूत्र, चेन, कमरबंद, बच्चों के कंगन, 63500 रुपये और कुछ महत्वपूर्ण कागजात चुरा ले गए। थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी घटना रिजोर थाना क्षेत्र के गांव गुमानपुर में हुई। इसकी प्राथमिकी कुलदीप वर्मा ने दर्ज कराई है। बताया कि 18 दिसंबर की रात चोर उनके व पड़ोसी हरी सिंह के घर में घुस आए। घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। थाना पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।
