{"_id":"694834ca1f752e66fb09c03a","slug":"accused-of-breaking-the-factory-wall-and-stealing-lakhs-of-rupees-etah-news-c-163-1-sagr1016-143683-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: फैक्टरी की दीवार तोड़कर लाखों की चोरी करने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: फैक्टरी की दीवार तोड़कर लाखों की चोरी करने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। जीटी रोड स्थित यूपीएसआईडीसी में स्थित एक फैक्टरी से सामान चोरी हो गया। इसकी प्राथमिकी फर्म स्वामी ने कोतवाली देहात में दर्ज कराई है।
इंडियन लहर गोल्ड पीवीसी पाइप फर्म के मालिक अनुज जैन ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि रोहन जैन निवासी मैनगंज वाली गली, रितिक प्रताप चौहान और अज्ञात व्यक्तियों ने उनके फैक्टरी के प्लॉट की दीवार तोड़कर को तोड़कर दूसरे प्लॉट में मिला लिया। फैक्टरी से लाखों रुपये का कच्चा माल गायब कर दिया।
8 दिसंबर को वह जब फैक्टरी पहुंचे तो आरोपी ट्रैक्टर में चोरी से पाइप भरकर ले जा रहे थे। इन्हें रोकने पर मारपीट पर आमादा हो गए और धमकी देने लगे। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि कारोबारी की प्राथमिकी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपों की जांच की जा रही है। संवाद
Trending Videos
इंडियन लहर गोल्ड पीवीसी पाइप फर्म के मालिक अनुज जैन ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि रोहन जैन निवासी मैनगंज वाली गली, रितिक प्रताप चौहान और अज्ञात व्यक्तियों ने उनके फैक्टरी के प्लॉट की दीवार तोड़कर को तोड़कर दूसरे प्लॉट में मिला लिया। फैक्टरी से लाखों रुपये का कच्चा माल गायब कर दिया।
8 दिसंबर को वह जब फैक्टरी पहुंचे तो आरोपी ट्रैक्टर में चोरी से पाइप भरकर ले जा रहे थे। इन्हें रोकने पर मारपीट पर आमादा हो गए और धमकी देने लगे। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि कारोबारी की प्राथमिकी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपों की जांच की जा रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
