{"_id":"6946ed8eeba52d3e6e0f9914","slug":"car-and-bike-fell-from-the-bridge-5-including-mother-and-son-injured-etah-news-c-163-1-eta1001-143670-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: पुल से नीचे गिरी कार और बाइक, मां-बेटा सहित 5 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: पुल से नीचे गिरी कार और बाइक, मां-बेटा सहित 5 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। शहर में शुक्रवार की देर रात रेलवे पुल के पास कार, ऑटो और बाइक आपस में टकरा गए। इसमें से कार और बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गए। इसकी वजह से मां-बेटा सहित 5 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पुहंचाया। यहां उपचार चल रहा है।
गांव कपरेटा थाना पिलुआ निवासी रामचंद्र ने बताया कि पत्नी शांति देवी के साथ ऑटो में बैठकर शहर की ओर आ रहे थे। ऑटो जैसे ही रेलवे पुल के पास पहुंचा, पीछे कार की टक्कर हो गई। झटके के साथ एक बाइक भी आकर टकरा गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता बाइक और कार पुल से नीचे खाई में जा गिरीं। इस हादसे में पत्नी के अलावा बाइक सवार अश्वनी निवासी नगला कंचन कोतवाली देहात और कार सवार सचिन व उसकी मां कमलेश निवासी मोहल्ला तिवारियान थाना अवागढ़ और एक अज्ञात व्यक्ति घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। कोतवाली नगर प्रभारी प्रेमपाल ने बताया कि यहां इन सभी का उपचार चल रहा है और हालत खतरे से बाहर है।
Trending Videos
गांव कपरेटा थाना पिलुआ निवासी रामचंद्र ने बताया कि पत्नी शांति देवी के साथ ऑटो में बैठकर शहर की ओर आ रहे थे। ऑटो जैसे ही रेलवे पुल के पास पहुंचा, पीछे कार की टक्कर हो गई। झटके के साथ एक बाइक भी आकर टकरा गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता बाइक और कार पुल से नीचे खाई में जा गिरीं। इस हादसे में पत्नी के अलावा बाइक सवार अश्वनी निवासी नगला कंचन कोतवाली देहात और कार सवार सचिन व उसकी मां कमलेश निवासी मोहल्ला तिवारियान थाना अवागढ़ और एक अज्ञात व्यक्ति घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। कोतवाली नगर प्रभारी प्रेमपाल ने बताया कि यहां इन सभी का उपचार चल रहा है और हालत खतरे से बाहर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
