{"_id":"68c84f714b7c65683103e9cc","slug":"challans-of-rs-131-lakh-issued-for-117-vehicles-etah-news-c-163-1-eta1001-139045-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: 117 वाहनों के 1.31 लाख रुपये के किए चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: 117 वाहनों के 1.31 लाख रुपये के किए चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन

हाथ में हेलमेट पीछे से चालान- एक युवक सिर पर लगाने की बजाय हाथ में हेलमेट टांगकर चल रहा था। पं
विज्ञापन
एटा। सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यातायात पुलिस ने सोमवार को सख्ती दिखाते हुए 117 वाहन चालकों पर कार्रवाई की। अलग-अलग नियम उल्लंघन के मामलों में पुलिस ने कुल 131500 रुपये के चालान किए।
यातायात प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मोडिफाइड साइलेंसर, काली फिल्म, हूटर-सायरन और प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों की विशेष निगरानी की गई। चेकिंग में ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट, तीन सवारी, बच्चों द्वारा वाहन चलाना, बिना नंबर प्लेट, नो पार्किंग में खड़े वाहन और डग्गामार बस ऑपरेटर्स भी पुलिस के रडार पर रहे।
सीओ यातायात अमित कुमार राय ने बताया कि यातायात नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। इसलिए आमजन से अपील है कि सड़क पर निकलने से पहले नियमों का पालन करना अपनी जिम्मेदारी समझें।

Trending Videos
यातायात प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मोडिफाइड साइलेंसर, काली फिल्म, हूटर-सायरन और प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों की विशेष निगरानी की गई। चेकिंग में ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट, तीन सवारी, बच्चों द्वारा वाहन चलाना, बिना नंबर प्लेट, नो पार्किंग में खड़े वाहन और डग्गामार बस ऑपरेटर्स भी पुलिस के रडार पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ यातायात अमित कुमार राय ने बताया कि यातायात नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। इसलिए आमजन से अपील है कि सड़क पर निकलने से पहले नियमों का पालन करना अपनी जिम्मेदारी समझें।