{"_id":"68c85136598f62311908acb5","slug":"the-verandah-of-the-house-collapsed-during-the-digging-of-the-drain-etah-news-c-163-1-sagr1016-139023-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: नाली खुदाई के दौरान ढहा मकान का बरामदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: नाली खुदाई के दौरान ढहा मकान का बरामदा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
जलेसर। तहसील के गांव मकसूदपुर में नाली निर्माण के लिए बुलडाेजर से खुदाई के दौरान सोमवार को एक घर का बरामदा ढह गया। हादसे के वक्त बरामदे में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। बरामदा गिरने से मकान की छत और कमरों में भी दरारें आ गई हैं।
मकान मालिक शाहिद ने बताया कि प्रधान राधा परवीन की ओर से नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जानबूझकर सामान्य से ज्यादा गहरी खुदाई की गई है। इसके कारण उनके मकान की नींव कमजोर हो गई और बरामदा ढह गया। हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं हैं। आरोप लगाया कि इस लापरवाही से हादसा हुआ।
ग्राम प्रधान का कहना है कि नाली निर्माण के लिए सामान्य रूप से ही खुदाई की गई थी। मकान पहले से ही जर्जर हालत में था जिस वजह से वो गिर गया। प्रधान ने पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

Trending Videos
मकान मालिक शाहिद ने बताया कि प्रधान राधा परवीन की ओर से नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जानबूझकर सामान्य से ज्यादा गहरी खुदाई की गई है। इसके कारण उनके मकान की नींव कमजोर हो गई और बरामदा ढह गया। हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं हैं। आरोप लगाया कि इस लापरवाही से हादसा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम प्रधान का कहना है कि नाली निर्माण के लिए सामान्य रूप से ही खुदाई की गई थी। मकान पहले से ही जर्जर हालत में था जिस वजह से वो गिर गया। प्रधान ने पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।