{"_id":"69329ec6824c7dcd650f533e","slug":"complainant-assaults-revenue-team-during-graveyard-land-probe-tears-govt-documents-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah: श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा...शिकायतकर्ता ने ही जांच के लिए पहुंची राजस्व टीम पर कर दिया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah: श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा...शिकायतकर्ता ने ही जांच के लिए पहुंची राजस्व टीम पर कर दिया हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:28 PM IST
सार
एटा के अलीगंज में श्मशान घाट की जमीन पर कब्जे की शिकायत के बाद जांच करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया। ये हमला शिकायतकर्ता द्वारा ही किया गया।
विज्ञापन
राजस्व टीम पर कर दिया हमला
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के ससोता दोषपुर गांव में श्मशान घाट की भूमि पर कब्जे की शिकायत की जांच करने पहुंची राजस्व टीम पर हमला किया गया। आरोप है कि शिकायतकर्ता ने टीम के साथ मारपीट की और सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
राजस्व निरीक्षक (आरआई) ओमनमो नारायण के नेतृत्व आईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायत की जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। आरोप है कि जैसे ही टीम ने पैमाइश शुरू करने की तैयारी की, शिकायतकर्ता भी वहां आ गया और उसने राजस्व कर्मियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान लेखपालों के हाथ में मौजूद सरकारी दस्तावेज और नक्शा फाड़ दिया गया।
घटना के बाद राजस्व कर्मियों ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। आरआई और अन्य लेखपालों ने सामूहिक रूप से उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता को लिखित शिकायती पत्र सौंपा है।
उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ने अलीगंज थाना पुलिस को इस मामले में जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व निरीक्षक ओम नमो नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम में लेखपाल प्रकाश, शशिकांत, रूपेंद्र, प्रशांत, दीपक और अंकित शामिल थे, जिनके साथ शिकायतकर्ता द्वारा मारपीट की गई और सरकारी नक्शा फाड़ा गया।
Trending Videos
राजस्व निरीक्षक (आरआई) ओमनमो नारायण के नेतृत्व आईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायत की जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। आरोप है कि जैसे ही टीम ने पैमाइश शुरू करने की तैयारी की, शिकायतकर्ता भी वहां आ गया और उसने राजस्व कर्मियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान लेखपालों के हाथ में मौजूद सरकारी दस्तावेज और नक्शा फाड़ दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद राजस्व कर्मियों ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। आरआई और अन्य लेखपालों ने सामूहिक रूप से उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता को लिखित शिकायती पत्र सौंपा है।
उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ने अलीगंज थाना पुलिस को इस मामले में जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व निरीक्षक ओम नमो नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम में लेखपाल प्रकाश, शशिकांत, रूपेंद्र, प्रशांत, दीपक और अंकित शामिल थे, जिनके साथ शिकायतकर्ता द्वारा मारपीट की गई और सरकारी नक्शा फाड़ा गया।