{"_id":"695ff26e130f7a07e20961f7","slug":"dense-fog-and-cold-wave-increase-chill-disrupt-normal-life-etah-news-c-163-1-eta1002-144600-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: घने कोहरे व शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, जनजीवन अस्त-व्यस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: घने कोहरे व शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, जनजीवन अस्त-व्यस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:37 PM IST
विज्ञापन
कोहरे के कारण शहर के आगरा रोड स्थित गांव नगला किसी पर बुधवार रात लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
एटा। जिले में घने कोहरे और शीतलहर ने ठंड का प्रकोप और बढ़ा दिया है। बुधवार देर रात से छाए कोहरे ने जहां आमजन को आवागमन में परेशानी दी वहीं बृहस्पतिवार को पूरे दिन बादल छाए रहने और शीतलहर चलने से ठिठुरन बनी रही। कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सुबह के समय दृश्यता काफी कम रहने से वाहनों की रफ्तार थम-सी गई। लगातार चल रही शीतलहर ने सर्दी को और कड़ा कर दिया। दिनभर लोग गर्म कपड़ों में सिमटे रहे। बाजारों और सड़कों पर सामान्य दिनों के मुकाबले आवाजाही कम देखी गई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों और इसी तरह शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है। गांव में लोग अलाव के सहारे सर्दी से बचाव करते रहे।
-- -- -- -
ठंड से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। मेडिकल कॉलेज में तैनात चिकित्सक डॉ. अभिषेक चौहान ने कहा कि सांस, हृदय, बीपी और शुगर के मरीज नियमित दवा लें और सुबह-शाम बाहर निकलने से परहेज करें। गुनगुना पानी पीने, पौष्टिक आहार लेने और शरीर को गर्म रखने पर जोर दिया गया है।
-- -- -- -
बुधवार रात सड़कों पर लगा रहा जाम
कोतवाली देेहात क्षेत्र के गांव नगला किसी से लेकर जावड़ा चौकी तक बुधवार रात जाम रहा। अधिक कोहरा होने की वजह से दिखना बंद हो गया और वाहनों के पहिए थम गए। लोग अपने वाहनों को दूसरे वाहनों की लाइट के सहारे पीछे कतार में लेकर चले। दृश्यता कम होने के कारण रातभर लोगाें को पेरशानी का सामना करना पड़ा। हादसा होने के डर से लोग अपने-अपने वाहनों से उतरकर सड़क किनारे खड़े हो गए।
-- -- -- -
कोहरे में सावधानी से चलाएं वाहन
यातायात प्रभारी अनिल कुमार ने वाहन चालकों से फॉग लाइट व पार्किंग लाइट का प्रयोग करने की अपील की। कहा कि दृश्यता अत्यधिक कम होने पर वाहन न चलाएं और सुरक्षित स्थान पर रोककर कोहरा छटने का इंतजार करें।
Trending Videos
सुबह के समय दृश्यता काफी कम रहने से वाहनों की रफ्तार थम-सी गई। लगातार चल रही शीतलहर ने सर्दी को और कड़ा कर दिया। दिनभर लोग गर्म कपड़ों में सिमटे रहे। बाजारों और सड़कों पर सामान्य दिनों के मुकाबले आवाजाही कम देखी गई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों और इसी तरह शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है। गांव में लोग अलाव के सहारे सर्दी से बचाव करते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठंड से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। मेडिकल कॉलेज में तैनात चिकित्सक डॉ. अभिषेक चौहान ने कहा कि सांस, हृदय, बीपी और शुगर के मरीज नियमित दवा लें और सुबह-शाम बाहर निकलने से परहेज करें। गुनगुना पानी पीने, पौष्टिक आहार लेने और शरीर को गर्म रखने पर जोर दिया गया है।
बुधवार रात सड़कों पर लगा रहा जाम
कोतवाली देेहात क्षेत्र के गांव नगला किसी से लेकर जावड़ा चौकी तक बुधवार रात जाम रहा। अधिक कोहरा होने की वजह से दिखना बंद हो गया और वाहनों के पहिए थम गए। लोग अपने वाहनों को दूसरे वाहनों की लाइट के सहारे पीछे कतार में लेकर चले। दृश्यता कम होने के कारण रातभर लोगाें को पेरशानी का सामना करना पड़ा। हादसा होने के डर से लोग अपने-अपने वाहनों से उतरकर सड़क किनारे खड़े हो गए।
कोहरे में सावधानी से चलाएं वाहन
यातायात प्रभारी अनिल कुमार ने वाहन चालकों से फॉग लाइट व पार्किंग लाइट का प्रयोग करने की अपील की। कहा कि दृश्यता अत्यधिक कम होने पर वाहन न चलाएं और सुरक्षित स्थान पर रोककर कोहरा छटने का इंतजार करें।

कोहरे के कारण शहर के आगरा रोड स्थित गांव नगला किसी पर बुधवार रात लगा जाम। संवाद