{"_id":"69419cb4a81b40af10049553","slug":"divya-riya-first-in-javelin-throw-etah-news-c-163-1-eta1004-143449-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: भाला-गोला फेंक में दिव्या, रिया प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: भाला-गोला फेंक में दिव्या, रिया प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
शहर के स्टेडियम में सांसद खेलकूद स्पर्धा में चक्का फेंक में प्रतिभाग करते खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
एटा। शहर के स्टेडियम में सांसद खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को भाला, गोला और चक्का फेंक प्रतियोगिताएं कराई गईं। इसमें भाला फेंंक में दिव्या कुमारी, गोला फेंक में रिया और चक्का फेंक में शिखा ने पहला स्थान हासिल किया।
भाला फेंक सीनियर बालिका वर्ग में दिव्या कुमारी, जूनियर में नीतू, सब जूनियर में गौरी ने पहला स्थान हासिल किया। बालक वर्ग सीनियर में मानवेंद, जूनियर में ब्रजराज, सबजूनियर में उमाकांत मिश्रा ने पहला स्थान हासिल किया।
गोला फेंक सीनियर बालिका वर्ग में रिया, जूनियर में सलौनी, सब जूनियर में दिव्या ने पहला स्थान हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग में मोहित, जूनियर में अजय, सबजूनियर में अमन ने पहला स्थान हासिल किया।
चक्का फेंक में सीनियर बालिका वर्ग में शिखा, जूनियर में शलोनी, सब जूनियर में प्रीति ने पहला स्थान हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग में मानवेंद्र, जूनियर में रोहित और सब जूनियर में थिलवर ने पहला स्थान हासिल किया। निर्णायक की भूमिका विशांत कुलश्रेष्ठ, प्रभात ललित नोक्स, प्रवेंद्र सिंह यादव, शुभम कुमार, मनीष प्रभाकर, रामबहादुर, अनिल, चंद्रकला, पूनम, अरविंद, गौरब, शैलेश मिश्रा ने निभाई।
Trending Videos
भाला फेंक सीनियर बालिका वर्ग में दिव्या कुमारी, जूनियर में नीतू, सब जूनियर में गौरी ने पहला स्थान हासिल किया। बालक वर्ग सीनियर में मानवेंद, जूनियर में ब्रजराज, सबजूनियर में उमाकांत मिश्रा ने पहला स्थान हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोला फेंक सीनियर बालिका वर्ग में रिया, जूनियर में सलौनी, सब जूनियर में दिव्या ने पहला स्थान हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग में मोहित, जूनियर में अजय, सबजूनियर में अमन ने पहला स्थान हासिल किया।
चक्का फेंक में सीनियर बालिका वर्ग में शिखा, जूनियर में शलोनी, सब जूनियर में प्रीति ने पहला स्थान हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग में मानवेंद्र, जूनियर में रोहित और सब जूनियर में थिलवर ने पहला स्थान हासिल किया। निर्णायक की भूमिका विशांत कुलश्रेष्ठ, प्रभात ललित नोक्स, प्रवेंद्र सिंह यादव, शुभम कुमार, मनीष प्रभाकर, रामबहादुर, अनिल, चंद्रकला, पूनम, अरविंद, गौरब, शैलेश मिश्रा ने निभाई।
