{"_id":"690b3f810375e6f54e005a5e","slug":"eight-auto-rickshaws-and-e-rickshaws-were-seized-for-expired-fitness-tests-and-six-were-issued-challans-etah-news-c-163-1-eta1001-141477-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: फिटनेस समाप्त होने पर 8 ऑटो और ई-रिक्शे सीज, 6 के चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: फिटनेस समाप्त होने पर 8 ऑटो और ई-रिक्शे सीज, 6 के चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 05 Nov 2025 05:43 PM IST
विज्ञापन
अनफिट ऑटो पर कार्रवाई करते एआरटीओ सतेंद्र कुमार। स्रोत
विज्ञापन
एटा। परिवहन विभाग की ओर से बुधवार की सुबह ऑटो और ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौैरान फिटनेस समाप्त होने पर 8 वाहनों को सीज किया गया और 6 का चालान किया गया। इसके साथ ही 72000 रुपये का समन शुल्क भी लगाया गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह ऑटो और ई-रिक्शा पर कार्रवाई की गई। कई ऑटो और ई-रिक्शा की लगातार शिकायत मिल रही थी। जांच करने पर पता चला कि बहुत से संचालकों ने अपने वाहनों की फिटनेस समाप्त होने के बाद दोबारा से नहीं कराई है। इसी के चलते जब मंगलवार को जांच की गई तो अनफिट पाए गए 8 ऑटो, ई-रिक्शाें को सीज किया गया और 6 का चालान किया है। 72000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि अनफिट वाहन को सड़क पर न चलाएं। उसकी फिटनेस कराएं या फिर कबाड़ में दे दें। इसके अलावा रोडवेज से मिलते रंग की बसें स्टैंड के आसपास भरे जाने की शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को एक इसी प्रकार की बस का भी चालान किया गया।
Trending Videos
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह ऑटो और ई-रिक्शा पर कार्रवाई की गई। कई ऑटो और ई-रिक्शा की लगातार शिकायत मिल रही थी। जांच करने पर पता चला कि बहुत से संचालकों ने अपने वाहनों की फिटनेस समाप्त होने के बाद दोबारा से नहीं कराई है। इसी के चलते जब मंगलवार को जांच की गई तो अनफिट पाए गए 8 ऑटो, ई-रिक्शाें को सीज किया गया और 6 का चालान किया है। 72000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि अनफिट वाहन को सड़क पर न चलाएं। उसकी फिटनेस कराएं या फिर कबाड़ में दे दें। इसके अलावा रोडवेज से मिलते रंग की बसें स्टैंड के आसपास भरे जाने की शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को एक इसी प्रकार की बस का भी चालान किया गया।