{"_id":"6349a55fbfe0985da8239451","slug":"eta-news-etah-news-agr5502833129","type":"story","status":"publish","title_hn":"एटा: सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत, जलेसर में महिला और जैथरा थाना क्षेत्र में युवक की गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटा: सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत, जलेसर में महिला और जैथरा थाना क्षेत्र में युवक की गई जान
विज्ञापन

विज्ञापन
एटा। जलेसर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में महिला की जान चली गई। वहीं जैथरा थाना क्षेत्र में युवक की मौत हुई है। महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
जलेसर थाना क्षेत्र के गांव नगला गंगा निवासी 24 वर्षीय कविता देवर मानवीर व जेठानी नीलम के साथ बाइक से करवाचौथ की देरशाम बाजार से लौट रही थीं। नीमखेड़ा गांव के पास कविता बाइक से गिर कर घायल हो गईं। परिजन चिकित्सक को दिखाने के बाद घर ले गए। यहां बाद में हालत बिगड़ने पर आगरा ले जाने लगे। रास्ते में मौत हो गई। मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस मामले को हादसा मानकर चल रही है।
दूसरे मामले में जैथरा थाना क्षेत्र के गांव ललहट निवासी 19 वर्षीय मनीष बृहस्पतिवार की शाम जैथरा से मजदूरी कर वापस गांव जा रहे थे। गांव के नजदीक कोल्ड स्टोर के पास सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन इन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाने लगे। रास्ते में मौत हो गई। जलेसर थानाध्यक्ष जगदीश चंद्र ने बताया कि महिला की मौत बाइक से गिरने से प्रतीत हो रही है। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच की जा रही है।
मुंह में झाग देख बोला भाई, हत्या की गई
पोस्टमार्टम हाउस पर फैजाबाद जनपद के गांव सैलई निवासी मोहित ने बताया कि बहन कविता की शादी 19 जून 2020 को की थी। बहन के ससुरालीजन कभी- कभी पिटाई करते थे। सूचना दी गई कि बाइक से गिरकर मौत हुई है। कविता के मुंह से झाग आ रहा था। मोहित ने बताया कि बहन के ससुरालीजनों ने हत्या की है।

जलेसर थाना क्षेत्र के गांव नगला गंगा निवासी 24 वर्षीय कविता देवर मानवीर व जेठानी नीलम के साथ बाइक से करवाचौथ की देरशाम बाजार से लौट रही थीं। नीमखेड़ा गांव के पास कविता बाइक से गिर कर घायल हो गईं। परिजन चिकित्सक को दिखाने के बाद घर ले गए। यहां बाद में हालत बिगड़ने पर आगरा ले जाने लगे। रास्ते में मौत हो गई। मायके वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस मामले को हादसा मानकर चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मामले में जैथरा थाना क्षेत्र के गांव ललहट निवासी 19 वर्षीय मनीष बृहस्पतिवार की शाम जैथरा से मजदूरी कर वापस गांव जा रहे थे। गांव के नजदीक कोल्ड स्टोर के पास सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन इन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाने लगे। रास्ते में मौत हो गई। जलेसर थानाध्यक्ष जगदीश चंद्र ने बताया कि महिला की मौत बाइक से गिरने से प्रतीत हो रही है। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच की जा रही है।
मुंह में झाग देख बोला भाई, हत्या की गई
पोस्टमार्टम हाउस पर फैजाबाद जनपद के गांव सैलई निवासी मोहित ने बताया कि बहन कविता की शादी 19 जून 2020 को की थी। बहन के ससुरालीजन कभी- कभी पिटाई करते थे। सूचना दी गई कि बाइक से गिरकर मौत हुई है। कविता के मुंह से झाग आ रहा था। मोहित ने बताया कि बहन के ससुरालीजनों ने हत्या की है।