{"_id":"6976625725d9c24e7703a6b7","slug":"etah-district-on-high-alert-on-republic-day-eve-ssp-launches-intensive-checking-drive-late-night-etah-news-c-163-1-eta1001-145486-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"एटा : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिले में हाई अलर्ट, देर रात एसएसपी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एटा : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिले में हाई अलर्ट, देर रात एसएसपी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:05 AM IST
विज्ञापन
दिवस की पूर्व संध्या पर बस स्टैंड पर चेकिंग करते एसएसपी श्याम नारायण सिंह। स्रोत पुलिस विभाग
- फोटो : police
विज्ञापन
एटा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रविवार की देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया। व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के उद्देश्य से एसएसपी साथ रहे।
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, तिराहों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल व ढाबों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रात्रि के समय संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की कड़ी जांच करने, नियमित गश्त बढ़ाने और हर गतिविधि पर नजर रखने को कहा। चेकिंग के समय अभिसूचना इकाई एवं डॉग स्क्वायड की टीम भी शामिल रही। होटल और ढाबों पर ठहरने वाले लोगों का भी सत्यापन किया गया।
एसएसपी ने मीडिया को बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी सार्वजनिक स्थलों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके।
मजिस्ट्रेट की जोनवार तैनाती
77वें गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण व गरिमामय ढंग से मनाने के लिए जनपद में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की जोनवार तैनाती की गई है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सत्य प्रकाश ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद को पांच जोनों में विभाजित कर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सभी अधिकारी पुलिस से समन्वय कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
Trending Videos
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, तिराहों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल व ढाबों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रात्रि के समय संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की कड़ी जांच करने, नियमित गश्त बढ़ाने और हर गतिविधि पर नजर रखने को कहा। चेकिंग के समय अभिसूचना इकाई एवं डॉग स्क्वायड की टीम भी शामिल रही। होटल और ढाबों पर ठहरने वाले लोगों का भी सत्यापन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी ने मीडिया को बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी सार्वजनिक स्थलों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके।
मजिस्ट्रेट की जोनवार तैनाती
77वें गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण व गरिमामय ढंग से मनाने के लिए जनपद में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की जोनवार तैनाती की गई है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सत्य प्रकाश ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद को पांच जोनों में विभाजित कर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सभी अधिकारी पुलिस से समन्वय कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
