{"_id":"69419a4c219bf364a506b08d","slug":"etah-news-board-exam-etah-news-c-163-1-eta1004-143426-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: पुराने दाग धुले नहीं, फिर बना दिए परीक्षा केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: पुराने दाग धुले नहीं, फिर बना दिए परीक्षा केंद्र
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच जिले में जारी 81 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची विवादों में घिर गई है।
सूची में दो ऐसे विद्यालयों को शामिल किया गया है जिन पर पिछली बोर्ड परीक्षाओं के दौरान अनियमितताओं के मामले दर्ज होने के कारण प्राथमिकी दर्ज है।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 1 दिसंबर को 81 केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की गई। इसमें 17 राजकीय, 44 सहायता प्राप्त एवं 20 वित्तविहीन विद्यालयों को शामिल किया गया। चार दिसंबर तक इन पर आपत्तियां मांगी गईं।
इनका निस्तारण 11 दिसंबर तक करना था लेकिन तिथि बढ़ाकर 17 दिसंबर कर दी गई। इस दौरान जांच में पता चला कि बनाए गए परीक्षा केंद्र में दो विद्यालयों पर पहले से ही प्राथमिकी दर्ज हैं। इसे लेकर आपत्तियां जताई गई हैं। इनका निस्तारण जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की ओर से किया जा रहा है।
साल 2023 में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान आदर्श इंटर कॉलेज उम्मेदरपुर में बाहरी शिक्षक ड्यूटी करते हुए पकड़े गए जिसके बाद प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। रजपुरा स्थित श्री सौदान सिंह इंटर कॉलेज में साल 2023 में बोर्ड परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए थे। इस पर प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बोर्ड के नियम के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज होने के तीन साल तक विद्यालय को केंद्र नहीं बनाया जा सकता है। संवाद
Trending Videos
सूची में दो ऐसे विद्यालयों को शामिल किया गया है जिन पर पिछली बोर्ड परीक्षाओं के दौरान अनियमितताओं के मामले दर्ज होने के कारण प्राथमिकी दर्ज है।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 1 दिसंबर को 81 केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की गई। इसमें 17 राजकीय, 44 सहायता प्राप्त एवं 20 वित्तविहीन विद्यालयों को शामिल किया गया। चार दिसंबर तक इन पर आपत्तियां मांगी गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनका निस्तारण 11 दिसंबर तक करना था लेकिन तिथि बढ़ाकर 17 दिसंबर कर दी गई। इस दौरान जांच में पता चला कि बनाए गए परीक्षा केंद्र में दो विद्यालयों पर पहले से ही प्राथमिकी दर्ज हैं। इसे लेकर आपत्तियां जताई गई हैं। इनका निस्तारण जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की ओर से किया जा रहा है।
साल 2023 में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान आदर्श इंटर कॉलेज उम्मेदरपुर में बाहरी शिक्षक ड्यूटी करते हुए पकड़े गए जिसके बाद प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। रजपुरा स्थित श्री सौदान सिंह इंटर कॉलेज में साल 2023 में बोर्ड परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए थे। इस पर प्रधानाचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बोर्ड के नियम के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज होने के तीन साल तक विद्यालय को केंद्र नहीं बनाया जा सकता है। संवाद
