{"_id":"69419957caca3c9c8209819c","slug":"etah-news-hamid-ali-murder-case-etah-news-c-163-1-eta1001-143432-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"फॉलोअप: खालिद का बंद फोन बन रहा गिरफ्तारी में बाधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फॉलोअप: खालिद का बंद फोन बन रहा गिरफ्तारी में बाधा
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। शहर के मोहल्ला मारहरा दरवाजा निवासी हामिद अली उर्फ पप्पू के एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना का मुख्य आरोपी खालिद पकड़ से दूर बना हुआ है। उसकी गिरफ्तारी में मोबाइल का स्विच ऑफ होना बाधा बन रहा है।
नगर पालिका सभासद कफील अहमद निवासी मारहरा दरवाजा के भाई हामिद अली की 8 नवंबर को दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव रेलवे स्टेशन के गुड्स प्लेटफॉर्म पर पड़ा मिला था। प्राथमिकी जीआरपी थाने में लिखी गई। घटना के खुलासे के लिए कोतवाली नगर पुलिस जीआरपी का पूरा सहयोग कर रही है।
सीओ जीआरपी राजेश दीक्षित ने बताया कि हमारी टीम ने एक आरोपी शूटर गजानंद पिप्पल उर्फ संजय निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के मुख्य आरोपी कफील अहमद के साले खालिद निवासी दिल्ली की तलाश जारी है।
बताया कि कफील की बेटी की शादी के विवाद को लेकर इन लोगों ने हामिद की हत्या की थी। बताया कि मुख्य आरोपी ने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया है। यही वजह है कि आरोपी को पकड़ने में अधिक समय लग रहा है। फिर भी हमारी टीम लगातार उसकी छानबीन कर रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके पकड़े जाने के बाद ही घटना के बारे में और जानकारी मिल सकेगी।
Trending Videos
नगर पालिका सभासद कफील अहमद निवासी मारहरा दरवाजा के भाई हामिद अली की 8 नवंबर को दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव रेलवे स्टेशन के गुड्स प्लेटफॉर्म पर पड़ा मिला था। प्राथमिकी जीआरपी थाने में लिखी गई। घटना के खुलासे के लिए कोतवाली नगर पुलिस जीआरपी का पूरा सहयोग कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ जीआरपी राजेश दीक्षित ने बताया कि हमारी टीम ने एक आरोपी शूटर गजानंद पिप्पल उर्फ संजय निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के मुख्य आरोपी कफील अहमद के साले खालिद निवासी दिल्ली की तलाश जारी है।
बताया कि कफील की बेटी की शादी के विवाद को लेकर इन लोगों ने हामिद की हत्या की थी। बताया कि मुख्य आरोपी ने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया है। यही वजह है कि आरोपी को पकड़ने में अधिक समय लग रहा है। फिर भी हमारी टीम लगातार उसकी छानबीन कर रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके पकड़े जाने के बाद ही घटना के बारे में और जानकारी मिल सकेगी।
