{"_id":"69419b1fa24b7d0e37042a87","slug":"etah-news-hanuman-murti-etah-news-c-163-1-eta1001-143451-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: दूसरे दिन भी बजरंग बली की मूर्ति खंडित की गई, लोगों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: दूसरे दिन भी बजरंग बली की मूर्ति खंडित की गई, लोगों में आक्रोश
विज्ञापन
पिलखतरा में मूर्ति खंडित होने की जानकारी पर उमड़े लोग। संवाद
विज्ञापन
जलेसर। गांव पिलखतरा के एक मंदिर में लगातार दूसरे दिन बजरंग बली की मूर्ति खंडित होने से आक्रोश फैल गया। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गईं।
आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों के सामने ही प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। भाकियू और हिंदू एकता समूह के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है।
थाना क्षेत्र के गांव पिलखतरा में रविवार की रात एक प्राचीन मंदिर में लगी लगभग 35 वर्ष पुरानी बजरंग बली की मूर्ति का सिर तोड़कर खंडित किया गया था। इसके बाद सोमवार की रात फिर से अराजक तत्वों ने हरकत की और मूर्ति को उखाड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार सुबह जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।
सूचना मिलते ही एसडीएम भावना विमल और सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप भी पुलिसबल के साथ मौके पर आ गए। अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।
इसी दौरान भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष पंकज ठाकुर और हिंदू एकता समूह के संस्थापक शिवम हिंदू अपने साथियों को लेकर पहुंच गए। उन्होंने दोषियों को पकड़कर कार्रवाई किए जाने की मांग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिकारियों ने जब मूर्ति को खंडित करने वाले की जल्द पहचान कर पकड़ने का आश्वासन दिया तब लोग माने। गांव के लोग दो दिन लगातार हुई घटना को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बता रहे हैं।
Trending Videos
आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों के सामने ही प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। भाकियू और हिंदू एकता समूह के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना क्षेत्र के गांव पिलखतरा में रविवार की रात एक प्राचीन मंदिर में लगी लगभग 35 वर्ष पुरानी बजरंग बली की मूर्ति का सिर तोड़कर खंडित किया गया था। इसके बाद सोमवार की रात फिर से अराजक तत्वों ने हरकत की और मूर्ति को उखाड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। मंगलवार सुबह जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।
सूचना मिलते ही एसडीएम भावना विमल और सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप भी पुलिसबल के साथ मौके पर आ गए। अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।
इसी दौरान भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष पंकज ठाकुर और हिंदू एकता समूह के संस्थापक शिवम हिंदू अपने साथियों को लेकर पहुंच गए। उन्होंने दोषियों को पकड़कर कार्रवाई किए जाने की मांग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिकारियों ने जब मूर्ति को खंडित करने वाले की जल्द पहचान कर पकड़ने का आश्वासन दिया तब लोग माने। गांव के लोग दो दिन लगातार हुई घटना को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बता रहे हैं।
