{"_id":"694198b8f18af1e83907b403","slug":"etah-news-heart-attack-stomach-pain-etah-news-c-163-1-eta1004-143447-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: पेट में दर्द उठा और महिला की गई जान, हार्ट अटैक से दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: पेट में दर्द उठा और महिला की गई जान, हार्ट अटैक से दो की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में करीब 13 घंटे के अंतराल में तीन लोगों को लाया गया जिन्हें चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। इसमें एक महिला को अचानक पेट में दर्द उठा था। वहीं दो लोगों को हार्ट अटैक हुआ।
मंगलवार को सुबह करीब 7ः40 बजे पूजा देवी (25) निवासी सउआपुर को लाया गया। जेठ दिनेश चंद्र ने बताया कि सुबह के वक्त पूजा के पेट में बहुत तेज दर्द उठा। इसके बाद तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सोमवार की रात करीब 8ः15 बजे संजय सिंह (45) निवासी पंचमपुर को लाया गया। साले प्रीतम सिंह ने बताया कि उन्हें शाम के वक्त अचानक घबराहट हुई। इसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्हें हार्ट अटैक के लक्षण बताए गए। वहीं मंगलवार सुबह 9ः30 बजे सत्यपाल पचौरी निवासी भंवरपुर को लाया गया। चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
मंगलवार को सुबह करीब 7ः40 बजे पूजा देवी (25) निवासी सउआपुर को लाया गया। जेठ दिनेश चंद्र ने बताया कि सुबह के वक्त पूजा के पेट में बहुत तेज दर्द उठा। इसके बाद तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार की रात करीब 8ः15 बजे संजय सिंह (45) निवासी पंचमपुर को लाया गया। साले प्रीतम सिंह ने बताया कि उन्हें शाम के वक्त अचानक घबराहट हुई। इसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्हें हार्ट अटैक के लक्षण बताए गए। वहीं मंगलवार सुबह 9ः30 बजे सत्यपाल पचौरी निवासी भंवरपुर को लाया गया। चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मृत घोषित कर दिया।
