{"_id":"69419b81a95c19621e0aac4d","slug":"etah-news-road-construction-etah-news-c-163-1-sagr1016-143425-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: चौड़ा किया जाएगा बेरनी, ऊंचागांव-सरायनीम मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: चौड़ा किया जाएगा बेरनी, ऊंचागांव-सरायनीम मार्ग
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। जर्जर हाल बेरनी, ऊंचागांव-सरायनीम मार्ग की मरम्मत के साथ ही इसे चौड़ा भी किया जाएगा। इससे वाहनों के आवागमन में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
वर्तमान में करीब 6.50 किमी लंबे इस मार्ग की हालत अच्छी नहीं है। जगह-जगह गड्ढे और जर्जर होने की वजह से इस पर वाहनों का चलना मुश्किल होता है। साथ ही इसकी चौड़ाई महज 3.75 मीटर की है। ऐसे में वाहनों चालकों को क्रॉसिंग और ओवरटेकिंग में मुश्किल उठानी पड़ती है।
हादसों का भी खतरा अधिक रहता है। इन समस्याओं और लोगों की मांग के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेजा जिसे शासन ने मंजूर कर लिया। इस कार्य के लिए 7.22 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। मार्ग की चौड़ाई को बढ़ाकर 5.50 मीटर किया जाएगा।
एक साल में तैयार होगी सड़क
अधिशासी अभियंता सीडी 1 लोक निर्माण विभाग आदर्श कुमार वर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई जा चुकी है। 19 दिसंबर को टेंडर खोले जाएंगे। जिस संस्था को चयनित किया जाएगा उसे एक साल में सड़क का निर्माण पूरा कराना होगा। साथ ही पांच साल तक सड़क की मरम्मत का अनुबंध रहेगा।
Trending Videos
वर्तमान में करीब 6.50 किमी लंबे इस मार्ग की हालत अच्छी नहीं है। जगह-जगह गड्ढे और जर्जर होने की वजह से इस पर वाहनों का चलना मुश्किल होता है। साथ ही इसकी चौड़ाई महज 3.75 मीटर की है। ऐसे में वाहनों चालकों को क्रॉसिंग और ओवरटेकिंग में मुश्किल उठानी पड़ती है।
हादसों का भी खतरा अधिक रहता है। इन समस्याओं और लोगों की मांग के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेजा जिसे शासन ने मंजूर कर लिया। इस कार्य के लिए 7.22 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। मार्ग की चौड़ाई को बढ़ाकर 5.50 मीटर किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक साल में तैयार होगी सड़क
अधिशासी अभियंता सीडी 1 लोक निर्माण विभाग आदर्श कुमार वर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई जा चुकी है। 19 दिसंबर को टेंडर खोले जाएंगे। जिस संस्था को चयनित किया जाएगा उसे एक साल में सड़क का निर्माण पूरा कराना होगा। साथ ही पांच साल तक सड़क की मरम्मत का अनुबंध रहेगा।
