{"_id":"691cb2842f1672257d0d104e","slug":"farmers-standing-in-line-are-deprived-of-fertilizers-being-given-to-acquaintances-etah-news-c-163-1-eta1003-142155-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: परिचितों को मिल रही खाद लाइन में लगे किसान वंचित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: परिचितों को मिल रही खाद लाइन में लगे किसान वंचित
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
अलीगंज में ई-रिक्शे में ले जाई जा रहीं खाद की बोरियां। संवाद
विज्ञापन
अलीगंज। सहकारी समितियों पर रोजाना कतार में लगने पर भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों का आरोप है समिति से जुड़े लोगों के परिचितों को खाद मिल रही है। अन्य किसानों को सुबह से कतार में खड़े होने पर भी खाद नहीं मिल पा रही है।
क्षेत्र के गांव दहेलिया पूठ की सहकारी समिति पर मंगलवार को खाद लेने पहुंचे किसानों ने समिति के अध्यक्ष और कर्मचारियों पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। किसानों का आरोप है लाइन में लगने पर भी उनको खाद की दो बोरियां नहीं मिल पा रही हैं जबकि समिति के अध्यक्ष के परिचितों के यहां 10-10 बोरी खाद पहुंचाई जा रही है। खाद की 15 बोरी लादकर ले जा रहे एक ई-रिक्शा चालक ऐवरन सिंह ने बताया वह खाद की बोरियां हृदयपुर गांव के अजय के घर पहुंचाने जा रहा है।
गिलारपुर के सोनू ने बताया कि गेहूं और तंबाकू दोनों फसलों के लिए इस समय खाद की अत्यंत आवश्यकता है। खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। फर्दपुर के विद्यानंद ने बताया वह दो दिन से समिति पर आकर लाइन में लग रहे हैं फिर भी खाद नहीं मिल सकी है। एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया कि किसानों की शिकायत गंभीर है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
क्षेत्र के गांव दहेलिया पूठ की सहकारी समिति पर मंगलवार को खाद लेने पहुंचे किसानों ने समिति के अध्यक्ष और कर्मचारियों पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। किसानों का आरोप है लाइन में लगने पर भी उनको खाद की दो बोरियां नहीं मिल पा रही हैं जबकि समिति के अध्यक्ष के परिचितों के यहां 10-10 बोरी खाद पहुंचाई जा रही है। खाद की 15 बोरी लादकर ले जा रहे एक ई-रिक्शा चालक ऐवरन सिंह ने बताया वह खाद की बोरियां हृदयपुर गांव के अजय के घर पहुंचाने जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिलारपुर के सोनू ने बताया कि गेहूं और तंबाकू दोनों फसलों के लिए इस समय खाद की अत्यंत आवश्यकता है। खाद न मिलने से किसान परेशान हैं। फर्दपुर के विद्यानंद ने बताया वह दो दिन से समिति पर आकर लाइन में लग रहे हैं फिर भी खाद नहीं मिल सकी है। एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया कि किसानों की शिकायत गंभीर है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। संवाद