{"_id":"691d4c587e375c1d8709bd80","slug":"mob-attacks-dial-112-team-in-aliganj-stone-pelting-injures-two-cops-six-detained-as-prv-van-damaged-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: एटा में डायल-112 टीम पर पथराव...ग्रामीणों ने तोड़ी पुलिस वैन, दो पुलिसकर्मी घायल; हिरासत में छह आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एटा में डायल-112 टीम पर पथराव...ग्रामीणों ने तोड़ी पुलिस वैन, दो पुलिसकर्मी घायल; हिरासत में छह आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:19 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज में पुलिस टीम पर पथऱाव हुआ। इस दौरान पुलिस की गाड़ी तोड़ दी गई। सूचना पर अतरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।
विज्ञापन
एटा पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एटा के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के चमन नगरिया गांव में मंगलवार देर शाम डायल 112 पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। आपसी झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट भी की। इस हमले में एक होमगार्ड और एक सिपाही घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। छह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
यह घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे हुई। पुलिस को चमन नगरिया गांव में लड़ाई-झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी, तभी अचानक भीड़ जमा हो गई और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए और पुलिसकर्मियों से मारपीट की।
इस हमले में पीआरबी पर तैनात होमगार्ड प्रेमपाल और सिपाही पंकज घायल हो गए। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शांति व्यवस्था कायम की और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है।
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपियों और पुलिस टीम के बीच अभद्रता और बहस होती दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार, मारपीट में घायल हुए दिलशाद ने बताया कि उसे सलमान पुत्र सरवर ने मारा था। इसी पूछताछ के दौरान संजय नामक व्यक्ति मौके पर पहुंचा और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा।
मारपीट और पथराव में घायल हुए होमगार्ड प्रेमपाल ने जानकारी देते हुए बताया सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तभी स्थानीय व्यक्ति संजय आया और गाड़ी की चाबी छीनने लगा। उससे मना भी किया, लेकिन आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकार अलीगंज नीतिश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया करीब 8:00 पीआरबी को सूचना मिली थी कि दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है। सूचना पर तत्काल पीआरबी मौके पर पहुंची। लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग नहीं मान रहे थे। थाने से और पुलिस फोर्स बुलाया गया, इसी बीच पथराव शुरू हो गया। इस दौरान पीआरबी क्षतिग्रस्त हो गई। सिपाही पंकज और होमगार्ड चालक प्रेमपाल को चोट आई है। जिसके बाद थाना अलीगंज और अलीगंज की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पथराव करने वालों को खदेड़ दिया। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।
Trending Videos
यह घटना मंगलवार रात करीब 8 बजे हुई। पुलिस को चमन नगरिया गांव में लड़ाई-झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी, तभी अचानक भीड़ जमा हो गई और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिए और पुलिसकर्मियों से मारपीट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस हमले में पीआरबी पर तैनात होमगार्ड प्रेमपाल और सिपाही पंकज घायल हो गए। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शांति व्यवस्था कायम की और आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगों को हिरासत में लिया है।
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपियों और पुलिस टीम के बीच अभद्रता और बहस होती दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार, मारपीट में घायल हुए दिलशाद ने बताया कि उसे सलमान पुत्र सरवर ने मारा था। इसी पूछताछ के दौरान संजय नामक व्यक्ति मौके पर पहुंचा और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा।
मारपीट और पथराव में घायल हुए होमगार्ड प्रेमपाल ने जानकारी देते हुए बताया सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तभी स्थानीय व्यक्ति संजय आया और गाड़ी की चाबी छीनने लगा। उससे मना भी किया, लेकिन आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकार अलीगंज नीतिश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया करीब 8:00 पीआरबी को सूचना मिली थी कि दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है। सूचना पर तत्काल पीआरबी मौके पर पहुंची। लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग नहीं मान रहे थे। थाने से और पुलिस फोर्स बुलाया गया, इसी बीच पथराव शुरू हो गया। इस दौरान पीआरबी क्षतिग्रस्त हो गई। सिपाही पंकज और होमगार्ड चालक प्रेमपाल को चोट आई है। जिसके बाद थाना अलीगंज और अलीगंज की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पथराव करने वालों को खदेड़ दिया। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है।