{"_id":"691cb29efa7288df9702a9b5","slug":"youth-festival-will-be-held-on-27th-at-gic-ground-etah-news-c-163-1-eta1002-142136-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: जीआईसी के मैदान पर युवा उत्सव 27 को होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: जीआईसी के मैदान पर युवा उत्सव 27 को होगा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। शहर के सकीट रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर 27 नवंबर को एक दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी डाॅ. सलोनी गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में जिले भर के बालक-बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उत्सव के तहत कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, लोकनृत्य समूह, लोकगीत समूह, इनोवेशन साइंस मेला एवं प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि लोकगीत एवं लोकनृत्य समूह में अधिकतम 10 प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे जबकि विज्ञान मेला-प्रदर्शनी में एक टीम में अधिकतम 5 प्रतिभागी रखे गए हैं। समूह प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को अपने वाद्ययंत्र स्वयं लाने होंगे। विज्ञान मेला व इनोवेशन प्रदर्शनी में बायोटेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रिन्यूएबल एनर्जी, रोबोटिक्स, पर्यावरण संरक्षण, हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी, डिजिटल सॉल्यूशंस सहित अन्य उभरते तकनीकी विषयों पर आधारित मॉडलों व प्रोजेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंडल स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। इसमें शामिल होने के लिए प्रतिभागियों की आयु 1 सितंबर 2025 को 15 से 29 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। प्रतिभागियों को 10वीं कक्षा का अंकपत्र व अन्य दस्तावेजों के साथ माई इंडिया पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। संवाद
Trending Videos
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी डाॅ. सलोनी गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में जिले भर के बालक-बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उत्सव के तहत कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, लोकनृत्य समूह, लोकगीत समूह, इनोवेशन साइंस मेला एवं प्रदर्शनी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि लोकगीत एवं लोकनृत्य समूह में अधिकतम 10 प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे जबकि विज्ञान मेला-प्रदर्शनी में एक टीम में अधिकतम 5 प्रतिभागी रखे गए हैं। समूह प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को अपने वाद्ययंत्र स्वयं लाने होंगे। विज्ञान मेला व इनोवेशन प्रदर्शनी में बायोटेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रिन्यूएबल एनर्जी, रोबोटिक्स, पर्यावरण संरक्षण, हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी, डिजिटल सॉल्यूशंस सहित अन्य उभरते तकनीकी विषयों पर आधारित मॉडलों व प्रोजेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंडल स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। इसमें शामिल होने के लिए प्रतिभागियों की आयु 1 सितंबर 2025 को 15 से 29 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। प्रतिभागियों को 10वीं कक्षा का अंकपत्र व अन्य दस्तावेजों के साथ माई इंडिया पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। संवाद