{"_id":"695ff5552117cf06e605c415","slug":"farmers-surrounded-the-power-station-etah-news-c-163-1-eta1002-144593-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: किसानों ने बिजलीघर का किया घेराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: किसानों ने बिजलीघर का किया घेराव
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:50 PM IST
विज्ञापन
रेलवे रोड स्थित बिजली विभाग कार्यालय पर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपते भाकियू भानू के पदा
- फोटो : जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी।
विज्ञापन
एटा। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को रेलवे रोड स्थित बिजलीघर का घेराव किया। अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उनके बर्खास्तगी और आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने की मांग की। किसानों ने करीब तीन घंटे तक बिजलीघर में हंगामा कर अधिकारियों को बैठाकर विरोध दर्ज कराते हुए अधीक्षण अभियंता संतोष कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। बिजली घर का घेराव करते हुए आरोप लगाया कि निजी नलकूप संयोजन के नाम पर किसानों से 50 हजार रुपये तक की रिश्वत ली जा रही है। उनका कहना था कि जो किसान रुपये नहीं दे पाते उनके एस्टीमेट की कीमत बढ़ा दी जाती है। जबकि मनचाही रिश्वत देने वालों के लिए वही एस्टीमेट कम राशि में तैयार कर दिया जाता है।
राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव संतोष यादव ने एसडीओ जैथरा रोशन कुमार, सुबोध कुमार जसरथपुर और अन्य कर्मचारियों पर भी बिना सर्वे फर्जी तरीके से कनेक्शन स्वीकृत करने तथा अवैध वसूली में लिप्त होने का आरोप लगाया। कहा कि संविदा लाइनमैन और स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीमें भी ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली कर रही हैं। कहा कि अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह पर पहले भी कई भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं। आरोप लगाया गया कि छह महीनों से जिले में तैनात होने के बावजूद नियमित रूप से एटा में नहीं रुकते हैं।
नोएडा से अप-डाउन करने के कारण करीब एक हजार रुपये प्रतिदिन का डीजल खर्च उठा रहे हैं। विभाग के डिवीजन प्रथम के प्रमोद कुमार और संविदा कर्मी पंकज कुमार पर भी वर्षों से भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। मनोज यादव पर किसानों से अवैध वसूली का आरोप लगाया। किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सभी आरोपित अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण व सख्त कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लखन यादव, वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव संतोष यादव, सोनी वशिष्ठ, जितेंद्र प्रताप सिंह रघु, गुलशन ठाकुर, राजू ठाकुर, आकाश यादव, मुकेश यादव, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। बिजली घर का घेराव करते हुए आरोप लगाया कि निजी नलकूप संयोजन के नाम पर किसानों से 50 हजार रुपये तक की रिश्वत ली जा रही है। उनका कहना था कि जो किसान रुपये नहीं दे पाते उनके एस्टीमेट की कीमत बढ़ा दी जाती है। जबकि मनचाही रिश्वत देने वालों के लिए वही एस्टीमेट कम राशि में तैयार कर दिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय वरिष्ठ महासचिव संतोष यादव ने एसडीओ जैथरा रोशन कुमार, सुबोध कुमार जसरथपुर और अन्य कर्मचारियों पर भी बिना सर्वे फर्जी तरीके से कनेक्शन स्वीकृत करने तथा अवैध वसूली में लिप्त होने का आरोप लगाया। कहा कि संविदा लाइनमैन और स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीमें भी ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली कर रही हैं। कहा कि अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह पर पहले भी कई भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं। आरोप लगाया गया कि छह महीनों से जिले में तैनात होने के बावजूद नियमित रूप से एटा में नहीं रुकते हैं।
नोएडा से अप-डाउन करने के कारण करीब एक हजार रुपये प्रतिदिन का डीजल खर्च उठा रहे हैं। विभाग के डिवीजन प्रथम के प्रमोद कुमार और संविदा कर्मी पंकज कुमार पर भी वर्षों से भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। मनोज यादव पर किसानों से अवैध वसूली का आरोप लगाया। किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सभी आरोपित अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण व सख्त कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लखन यादव, वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव संतोष यादव, सोनी वशिष्ठ, जितेंद्र प्रताप सिंह रघु, गुलशन ठाकुर, राजू ठाकुर, आकाश यादव, मुकेश यादव, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

रेलवे रोड स्थित बिजली विभाग कार्यालय पर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपते भाकियू भानू के पदा- फोटो : जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी।