{"_id":"6946edc38ed92c8113058844","slug":"fault-on-centri-feeder-causing-power-failure-for-5-hours-etah-news-c-163-1-eta1004-143636-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: सेंथरी फीडर पर फॉल्ट 5 घंटे गुल रही बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: सेंथरी फीडर पर फॉल्ट 5 घंटे गुल रही बिजली
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। शहर के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में स्थित सेंथरी फीडर पर शुक्रवार की रात फॉल्ट हो गया। इसकी वजह से पुरानी मंडी से विद्युत सप्लाई ठप हो गई। 5 घंटे तक आपूर्ति ठप होने की वजह से लोगों को सबसे अधिक पानी की समस्या का सामना करना पड़ा।
सेंथरी फीडर पर शुक्रवार की रात 3 बजे अचानक फॉल्ट हो गया। इसकी वजह से 50 से अधिक मोहल्ले प्रभावित रहे। नगर पालिका परिषद, सदर तहसील, हिंदू नगर, नेहरू नगर, आवास विकास कॉलोनी, शिवपुरी, रामेश्वरमपुरम कॉलोनी, नगला भजा समेत कई मोहल्ले प्रभावित रहे।
सुबह के वक्त लोग सोकर उठे तो देखा कि विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। सुबह के वक्त घरों में सबसे अधिक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। लोग स्कूल व दफ्तर जाने के लिए भी देरी से जा सके। सुबह करीब 8 बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू हुई तब लोगों को राहत मिली।
Trending Videos
सेंथरी फीडर पर शुक्रवार की रात 3 बजे अचानक फॉल्ट हो गया। इसकी वजह से 50 से अधिक मोहल्ले प्रभावित रहे। नगर पालिका परिषद, सदर तहसील, हिंदू नगर, नेहरू नगर, आवास विकास कॉलोनी, शिवपुरी, रामेश्वरमपुरम कॉलोनी, नगला भजा समेत कई मोहल्ले प्रभावित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह के वक्त लोग सोकर उठे तो देखा कि विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। सुबह के वक्त घरों में सबसे अधिक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। लोग स्कूल व दफ्तर जाने के लिए भी देरी से जा सके। सुबह करीब 8 बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू हुई तब लोगों को राहत मिली।
