{"_id":"694147698a135879940e6da2","slug":"fog-slowed-down-vehicle-movement-and-trains-also-arrived-late-at-the-station-etah-news-c-163-1-eta1001-143430-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: कोहरे ने थामी वाहनोें की रफ्तार, ट्रेन भी स्टेशन पर देरी से पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: कोहरे ने थामी वाहनोें की रफ्तार, ट्रेन भी स्टेशन पर देरी से पहुंची
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 16 Dec 2025 05:20 PM IST
विज्ञापन
शहर में अलीगंज रोड पर सुबह के समय छाए कोहरे के बीच से निकलते वाहन व लोग। संवाद
विज्ञापन
एटा। कोहरे के कारण यातायात में अव्यवस्था हो गई। इसके कारण सोमवार की देर रात बस व अन्य वाहनों के चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। एटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर ट्रेन भी देरी से पहुंची। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में लगभग 1 घंटे की देरी हुई।
दिसंबर के माह में सोमवार को अब तक का सबसे घना कोहरा पड़ा। सुबह से शाम तक धूप निकली ही नहीं। इसके अलावा रात के समय इतना घना कोहरा छाया कि हाईवे व अन्य मार्गों पर चालकों ने वाहनों को जगह-जगह खड़ा कर लिया। यही वजह रही कि लोगों को यात्रा के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर ट्रेन सोमवार को लगभग आधा घंटा की देरी से रात करीब 8:30 बजे पहुंची।
यहां से टूंडला के लिए 8:40 पर रवाना होनी थी जो काफी देर तक खड़ी रही और 9 बजे रवाना हो सकी। कोहरा इतना घना था कि दृश्यता का स्तर पांच मीटर से नीचे पहुंच गया। इसकी वजह से वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे। शहर में भी शाम को ही रात जैसा नजारा दिखाई दे रहा था। लोग पूरी तरह से शरीर को ढंककर ही घरों से बाहर निकले। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एवी सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखें। गर्म कपड़े पहनाकर रखें और धूप में जरूर बैठाएं।
Trending Videos
दिसंबर के माह में सोमवार को अब तक का सबसे घना कोहरा पड़ा। सुबह से शाम तक धूप निकली ही नहीं। इसके अलावा रात के समय इतना घना कोहरा छाया कि हाईवे व अन्य मार्गों पर चालकों ने वाहनों को जगह-जगह खड़ा कर लिया। यही वजह रही कि लोगों को यात्रा के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर ट्रेन सोमवार को लगभग आधा घंटा की देरी से रात करीब 8:30 बजे पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां से टूंडला के लिए 8:40 पर रवाना होनी थी जो काफी देर तक खड़ी रही और 9 बजे रवाना हो सकी। कोहरा इतना घना था कि दृश्यता का स्तर पांच मीटर से नीचे पहुंच गया। इसकी वजह से वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे। शहर में भी शाम को ही रात जैसा नजारा दिखाई दे रहा था। लोग पूरी तरह से शरीर को ढंककर ही घरों से बाहर निकले। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एवी सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखें। गर्म कपड़े पहनाकर रखें और धूप में जरूर बैठाएं।
