{"_id":"691f060b97c383c8910be6d6","slug":"follow-up-police-have-been-attacked-in-the-aliganj-area-before-etah-news-c-163-1-sagr1016-142235-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"फॉलोअप: पहले भी पुलिस पर हो चुका है अलीगंज क्षेत्र में हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फॉलोअप: पहले भी पुलिस पर हो चुका है अलीगंज क्षेत्र में हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 20 Nov 2025 05:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। पुलिस पर हमला करने वाले 47 लोगों के खिलाफ थाना अलीगंज में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पहले भी अलीगंज सर्किल में पुलिस पर हमले होने के मामले सामने आए हैं।
अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव चमन नगरिया में मंगलवार की रात झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में पीआरवी चालक होमगार्ड और एक आरक्षी घायल हो गया। मामले में 47 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए 6 आरोपी बुधवार को गिरफ्तार भी कर लिए। बताया कि इसी गांव में 26 अक्तूबर 2020 को गोकशी व लूट के वांछित आरोपियों को पकड़ने गई टीम पर हमला कर दिया गया।
इस हमले में दरोगा संजय सिंह और आरक्षी उमंगल व सतेंद्र सिंह के गंभीर चोट आई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले 167 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना राजा का रामपुर क्षेत्र में 19 अगस्त 2023 की रात दविश देने गई पुलिस पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में उप निरीक्षक प्रवेश राणा के सिर में गंभीर चोट आई। मामले में 26 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
इसके अलावा हाल ही में 20 अक्तूबर दिवाली की रात जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया और जुआरियों को छुड़ा लिया। मामले में एसएसपी ने थाना प्रभारी सहित 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Trending Videos
अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव चमन नगरिया में मंगलवार की रात झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में पीआरवी चालक होमगार्ड और एक आरक्षी घायल हो गया। मामले में 47 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए 6 आरोपी बुधवार को गिरफ्तार भी कर लिए। बताया कि इसी गांव में 26 अक्तूबर 2020 को गोकशी व लूट के वांछित आरोपियों को पकड़ने गई टीम पर हमला कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस हमले में दरोगा संजय सिंह और आरक्षी उमंगल व सतेंद्र सिंह के गंभीर चोट आई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले 167 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना राजा का रामपुर क्षेत्र में 19 अगस्त 2023 की रात दविश देने गई पुलिस पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में उप निरीक्षक प्रवेश राणा के सिर में गंभीर चोट आई। मामले में 26 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
इसके अलावा हाल ही में 20 अक्तूबर दिवाली की रात जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया और जुआरियों को छुड़ा लिया। मामले में एसएसपी ने थाना प्रभारी सहित 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। सीओ अलीगंज नितीश गर्ग ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।