{"_id":"691f03bee42ff904810ad790","slug":"ten-people-including-two-women-were-injured-in-a-dispute-between-two-groups-etah-news-c-163-1-eta1003-142237-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: दो पक्षों के मध्य विवाद में 2 महिलाओं सहित 10 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: दो पक्षों के मध्य विवाद में 2 महिलाओं सहित 10 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Thu, 20 Nov 2025 05:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जलेसर। क्षेत्र के गांव नगला मितन में दो पक्षों के मध्य हुए पथराव में एक पक्ष के छह लोग और दूसरे पक्ष के 4 घायल हुए हैं। थाने में एक पक्ष के 18 व दूसरे के 22 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
नगला मितन के आकाश ने बताया मंगलवार की शाम को उसके घर पर दावत थी। दावत में परिवार के चाचा तेजसिंह के न आने पर उनका भाई राजू बुलाने उनके घर पहुंचा। तेज सिंह के दरवाजे पर शराब के नशे में बादशाह बैठा था जो गालीगलौज करते हुए तेज सिंह के दावत में शामिल न होने की बात कहने लगा। इस पर दोनों में विवाद हो गया मामले के तूल पकड़ने पर बादशाह और उसके परिजन ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें पवन, गौरव, रंजीत, अरुण, कन्हैया, निहाल देवी घायल हुए हैं। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है जिसमें बादशाह, नूरइस्लाम, आबिद, समीर, अजीम, कालू, मुनीश, कालिम, आशी, आकिब, बाबू, नेता, रहीश, आशिक अली, जावेद, शमीं, भूरे खां, जाकिर अली, तेजसिंह शामिल हैं।
वहीं दूसरे पक्ष के जावेद शरीफ ने राजू, आकाश, पवन, बंटू, गौरव, महीपाल, कन्हैया, अरुण, रंजीत, शिब्बू, अनुज, बनी सिंह, वीरेंद्र, राकेश, अंकित, जीतू, जुगेश और सहित 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि इन लोगों ने लाठी-डंडा और सरिया लेकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में आकिब, कलीम, असद और गुलशन बेगम गंभीर रूप से घायल हो गए। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों ही पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है।
Trending Videos
नगला मितन के आकाश ने बताया मंगलवार की शाम को उसके घर पर दावत थी। दावत में परिवार के चाचा तेजसिंह के न आने पर उनका भाई राजू बुलाने उनके घर पहुंचा। तेज सिंह के दरवाजे पर शराब के नशे में बादशाह बैठा था जो गालीगलौज करते हुए तेज सिंह के दावत में शामिल न होने की बात कहने लगा। इस पर दोनों में विवाद हो गया मामले के तूल पकड़ने पर बादशाह और उसके परिजन ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें पवन, गौरव, रंजीत, अरुण, कन्हैया, निहाल देवी घायल हुए हैं। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है जिसमें बादशाह, नूरइस्लाम, आबिद, समीर, अजीम, कालू, मुनीश, कालिम, आशी, आकिब, बाबू, नेता, रहीश, आशिक अली, जावेद, शमीं, भूरे खां, जाकिर अली, तेजसिंह शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरे पक्ष के जावेद शरीफ ने राजू, आकाश, पवन, बंटू, गौरव, महीपाल, कन्हैया, अरुण, रंजीत, शिब्बू, अनुज, बनी सिंह, वीरेंद्र, राकेश, अंकित, जीतू, जुगेश और सहित 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि इन लोगों ने लाठी-डंडा और सरिया लेकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में आकिब, कलीम, असद और गुलशन बेगम गंभीर रूप से घायल हो गए। सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों ही पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है।