{"_id":"68f8dab02e05049dd80cdc59","slug":"former-pradhan-beaten-to-death-in-broad-daylight-in-etah-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पूर्व प्रधान की दिनदहाड़े हत्या...लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उतारा माैत के घाट, परिजनों का थाने में हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पूर्व प्रधान की दिनदहाड़े हत्या...लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उतारा माैत के घाट, परिजनों का थाने में हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 22 Oct 2025 06:53 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के एटा में सनसनीखेज घटना सामने आई। पूर्व प्रधान की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर माैत के घाट उतार दिया। उन्होंने शव रखकर थाने में हंगामा किया।
पूर्व प्रधान की हत्या पर परिजनों का हंगामा।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एटा के अलीगंज के गांव विजैदेपुर में बुधवार को पूर्व प्रधान की वर्तमान प्रधान व समर्थकों ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। घटना तब हुई जब पूर्व प्रधान गांव में किसी विवाद को सुलझाने गए थे। घटना के बाद परिजन व पूर्व प्रधान के समर्थकों ने शव को थाने में रखकर करीब दो घंटे तक हंगामा किया।
अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव विजैदेपुर में खूनी संघर्ष हुआ है। गांव निवासी मोहब्बत सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान चाचा जयसिंह (73) गांव में एक विवाद सुलझाने गए थे। उसी दौरान वहां वर्तमान प्रधान अमित कुमार भी पहुंच गए। पहले से चली आ रही चुनावी रंजिश के कारण दोनों के मध्य कहासुनी होने लगी।
Trending Videos
अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव विजैदेपुर में खूनी संघर्ष हुआ है। गांव निवासी मोहब्बत सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधान चाचा जयसिंह (73) गांव में एक विवाद सुलझाने गए थे। उसी दौरान वहां वर्तमान प्रधान अमित कुमार भी पहुंच गए। पहले से चली आ रही चुनावी रंजिश के कारण दोनों के मध्य कहासुनी होने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
धीमे-धीमे मामला बढ़ने लगा और दोनों पक्षों की ओर से झगड़ा होने लगा। इसी बीच वर्तमान प्रधान अमित कुमार ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर चाचा को जमीन पर पटककर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। इतने में पूर्व प्रधान के परिजन पहुंच गए और घायल अवस्था में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लाए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन व समर्थक शव को थाने में रखकर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।
सूचना पर विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एएसपी अपराध योगेंद्र कुमार, एसडीएम जगमोहन गुप्ता, सीओ नितीश गर्ग, तहसीलदार व आसपास के थानों का पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। करीब दो घंटे बाद परिजन को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया गया।
