{"_id":"69370f77b8dfa2f4b7058332","slug":"good-news-you-wont-have-to-run-to-agra-aligarh-for-platelets-and-plasma-etah-news-c-163-1-eta1004-143069-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"खुशखबरी: प्लेटलेट्स और प्लाज्मा के लिए नहीं भागना पड़ेगा आगरा-अलीगढ़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खुशखबरी: प्लेटलेट्स और प्लाज्मा के लिए नहीं भागना पड़ेगा आगरा-अलीगढ़
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का लोकार्पण करते सदर विधायक विपिन वर्
विज्ञापन
एटा। मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक में सोमवार को ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का संचालन शुरू हो गया। अब लोगों को प्लेटलेट्स व प्लाज्मा के लिए आगरा, अलीगढ़ आदि जनपदों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मेडिकल कॉलेज में ही यह सुविधा मिलेगी। लंबे समय से इसकी जरूरत और मांग चली आ रही थी।
मेडिकल कॉलेज में अभी तक डेंगू पीड़ित मरीज को प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ती थी तो उसे अन्य जनपदों के लिए रेफर कर दिया जाता था। निजी ब्लड बैंक में परिजन को महंगे दामों पर प्लेटलेट्स खरीदने को मजबूर होना पड़ता था। अब मरीजों व परिजन को प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, पीआरबीसी ब्लड बैंक में ही उपलब्ध हो सकेंगे। सोमवार को ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट का लोकार्पण भाजपा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, प्राचार्य डॉ. बलवीर सिंह, सीएमएस डॉ. सुरेश चंद्रा, सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि डेंगू पीड़ित मरीजों को अब मेडिकल कॉलेज में ही प्लेटलेट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं पीआरबीसी और प्लाज्मा की भी उपलब्धता रहेगी। वहीं सदर विधायक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सरकारी दामों पर प्लेटलेट्स उपलब्ध होंगे। मरीजों को उपचार के लिए अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान उपचिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मोनू यादव, डाॅ. शिवम यादव, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. जुगेंद्र सिंह, डाॅ. विनोद कुमार, डॉ. प्रवीन कुमार, डाॅ. मनोज कुमार, डाॅ. साधना सिंह, डॉ. प्रशांत भारद्वाज आदि चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।
डेंगू के सीजन में हर माह 30 लोगों को पड़ती है जरूरत
मेडिकल कॉलेज में इसी साल डेंगू बीमारी के मौसम में प्लेटलेट्स की अनुपलब्धता काफी अखरी थी। प्रतिदिन 1 और महीने में औसतन 30 मरीज ऐसे आए जिनके प्लेटलेट्स काफी कम थे। दवाएं कारगर न होने पर उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत थी। मजबूरी में उन्हें दूसरी जिलों के लिए जाना पड़ा। अगले डेंगू के सीजन में इस तरह की दिक्कतें नहीं होंगी।
दवा काउंटर का भी हुआ लोकार्पण
मेडिकल कॉलेज में नए दवा काउंटर का भी लोकार्पण किया गया जिससे भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके। यहां पर 8 नए दवा काउंटर बनाए गए हैं जहां से मरीजों को दवा वितरित की जाएंगी।
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज में अभी तक डेंगू पीड़ित मरीज को प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ती थी तो उसे अन्य जनपदों के लिए रेफर कर दिया जाता था। निजी ब्लड बैंक में परिजन को महंगे दामों पर प्लेटलेट्स खरीदने को मजबूर होना पड़ता था। अब मरीजों व परिजन को प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, पीआरबीसी ब्लड बैंक में ही उपलब्ध हो सकेंगे। सोमवार को ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर यूनिट का लोकार्पण भाजपा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, प्राचार्य डॉ. बलवीर सिंह, सीएमएस डॉ. सुरेश चंद्रा, सीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि डेंगू पीड़ित मरीजों को अब मेडिकल कॉलेज में ही प्लेटलेट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं पीआरबीसी और प्लाज्मा की भी उपलब्धता रहेगी। वहीं सदर विधायक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में सरकारी दामों पर प्लेटलेट्स उपलब्ध होंगे। मरीजों को उपचार के लिए अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान उपचिकित्सा अधीक्षक डाॅ. मोनू यादव, डाॅ. शिवम यादव, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. जुगेंद्र सिंह, डाॅ. विनोद कुमार, डॉ. प्रवीन कुमार, डाॅ. मनोज कुमार, डाॅ. साधना सिंह, डॉ. प्रशांत भारद्वाज आदि चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।
डेंगू के सीजन में हर माह 30 लोगों को पड़ती है जरूरत
मेडिकल कॉलेज में इसी साल डेंगू बीमारी के मौसम में प्लेटलेट्स की अनुपलब्धता काफी अखरी थी। प्रतिदिन 1 और महीने में औसतन 30 मरीज ऐसे आए जिनके प्लेटलेट्स काफी कम थे। दवाएं कारगर न होने पर उन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत थी। मजबूरी में उन्हें दूसरी जिलों के लिए जाना पड़ा। अगले डेंगू के सीजन में इस तरह की दिक्कतें नहीं होंगी।
दवा काउंटर का भी हुआ लोकार्पण
मेडिकल कॉलेज में नए दवा काउंटर का भी लोकार्पण किया गया जिससे भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके। यहां पर 8 नए दवा काउंटर बनाए गए हैं जहां से मरीजों को दवा वितरित की जाएंगी।
