{"_id":"6935bc0c3e3f18861e096a12","slug":"lekhpal-accused-of-taking-bribe-suspended-etah-news-c-163-1-sagr1016-143016-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: रिश्वत लेने का आरोपी लेखपाल निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: रिश्वत लेने का आरोपी लेखपाल निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। रिश्वत लेने के आरोपी अलीगंज तहसील क्षेत्र के लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। उत्तराधिकार नामांतरण के लिए उसने पेटीएम पर रुपये लिए। रुपये देने वाले व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
जैथरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव सिराऊ निवासी ब्रजेश ने अपनी मां की मृत्यु के बाद उत्तराधिकार के रूप में अपना नाम दर्ज कराने के लिए 21 नवंबर को ऑनलाइन आवेदन किया था। जमीन की खातेदार उनकी मां उमा देवी की मृत्यु 20 अगस्त 2023 को हो गई थी। इसके बाद नामांतरण के लिए आवेदन किया गया।
काफी समय बाद भी प्रक्रिया न होने पर आवेदक पक्ष के देव कुमार ने कुछ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए। इसमें बताया कि लेखपाल ने 2000 प्रति खाते का रेट बताया। इस खाते में छह नंबर थे, इसके 12 हजार रुपये मांगे गए।
फोन कर उन्हें जैथरा में गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज के सामने स्थित एक जन सेवा केंद्र पर बुलाया गया। यहां पहले देव ने 10 हजार रुपये पेटीएम से डाले। बाद में लेखपाल के कहने पर डेढ़ हजार रुपये और डाल दिए। इस पर भी काम नहीं किया गया। बाद में लेखपाल 10 हजार रुपये और मांगने लगा। एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने लेखपाल रोहित चौधरी को निलंबित कर दिया है। तहसीलदार मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।
Trending Videos
जैथरा ब्लॉक क्षेत्र के गांव सिराऊ निवासी ब्रजेश ने अपनी मां की मृत्यु के बाद उत्तराधिकार के रूप में अपना नाम दर्ज कराने के लिए 21 नवंबर को ऑनलाइन आवेदन किया था। जमीन की खातेदार उनकी मां उमा देवी की मृत्यु 20 अगस्त 2023 को हो गई थी। इसके बाद नामांतरण के लिए आवेदन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
काफी समय बाद भी प्रक्रिया न होने पर आवेदक पक्ष के देव कुमार ने कुछ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए। इसमें बताया कि लेखपाल ने 2000 प्रति खाते का रेट बताया। इस खाते में छह नंबर थे, इसके 12 हजार रुपये मांगे गए।
फोन कर उन्हें जैथरा में गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज के सामने स्थित एक जन सेवा केंद्र पर बुलाया गया। यहां पहले देव ने 10 हजार रुपये पेटीएम से डाले। बाद में लेखपाल के कहने पर डेढ़ हजार रुपये और डाल दिए। इस पर भी काम नहीं किया गया। बाद में लेखपाल 10 हजार रुपये और मांगने लगा। एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने लेखपाल रोहित चौधरी को निलंबित कर दिया है। तहसीलदार मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।
