{"_id":"69370d2c31604475d800de02","slug":"one-person-was-duped-of-rs-118-crore-in-three-cases-etah-news-c-163-1-eta1001-143076-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: तीन मामलों में एक 1.18 करोड़ रुपये की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: तीन मामलों में एक 1.18 करोड़ रुपये की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। गांव नगला धनी निवासी एक युवक ने ऑनलाइन गेम खेलकर मोटी कमाई के चक्कर में 60 लाख रुपये गंवा दिए। दूसरी घटना मेें जलेसर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 13.5 लाख रुपये गंवा दिए। तीसरी घटना में दोस्त के भरोसे में आकर युवक ने ऑनलाइन बेटिंग की और 45 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया। करीब 1.18 करोड़ रुपये की ठगी के तीनों ही मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव यूसुफरपुर उर्फ नगला धनी निवासी धीरेंद्र ने प्राथमिकी में लिखा है कि उसके मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने का संदेश आया। लालच में आकर उसने खेलना शुरू कर दिया और हारने के बाद भी जीत की उम्मीद में पैसे लगाता रहा। इसकी वजह से 60 लाख रुपये की ठगी हो गई। लिखा है कि यह रकम प्लॉट और खेती बेचकर व उधार लेकर लगाई थी। अब रुपये देने वाले वापस करने का दबाव बना रहे हैं। इस कारण मानसिक रूप से काफी परेशान है।
दूसरी घटना में थाना जलेसर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके अनुसार उसको व्हाट्सएप ग्रुप पर अदिति वर्मा, अतुल सिंह, राजेश सिंह, डॉ. शाह और विजय कुमार ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अच्छी -खासी कमाई कराने का झांसा दिया। इन लोगों ने जेमिनी नामक एप डाउनलोड कराकर ट्रेडिंग शुरू कराई। लालच में आकर लगभग 10 बार में 1357429 रुपये डाले। जब खाते में वापस कुछ नहीं आया तो ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
तीसरी घटना में मिरहची थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अरविंद कुशवाह निवासी कोरवत रेहता थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखा है कि आरोपी ने पहले दोस्ती की। उसके बाद बुलाकर ऑनलाइन बेटिंग साइट पर काम कराया। फिर बड़े लाभ का लालच देकर दो खातों से लगभग 45 लाख रुपये इन साइट्स पर लगवाकर ठगी कर ली। रकम वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। सीओ साइबर क्राइम संजय सिंह ने बताया कि तीनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गहनता से छानबीन की जा रही है।
Trending Videos
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव यूसुफरपुर उर्फ नगला धनी निवासी धीरेंद्र ने प्राथमिकी में लिखा है कि उसके मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने का संदेश आया। लालच में आकर उसने खेलना शुरू कर दिया और हारने के बाद भी जीत की उम्मीद में पैसे लगाता रहा। इसकी वजह से 60 लाख रुपये की ठगी हो गई। लिखा है कि यह रकम प्लॉट और खेती बेचकर व उधार लेकर लगाई थी। अब रुपये देने वाले वापस करने का दबाव बना रहे हैं। इस कारण मानसिक रूप से काफी परेशान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी घटना में थाना जलेसर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके अनुसार उसको व्हाट्सएप ग्रुप पर अदिति वर्मा, अतुल सिंह, राजेश सिंह, डॉ. शाह और विजय कुमार ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अच्छी -खासी कमाई कराने का झांसा दिया। इन लोगों ने जेमिनी नामक एप डाउनलोड कराकर ट्रेडिंग शुरू कराई। लालच में आकर लगभग 10 बार में 1357429 रुपये डाले। जब खाते में वापस कुछ नहीं आया तो ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
तीसरी घटना में मिरहची थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अरविंद कुशवाह निवासी कोरवत रेहता थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखा है कि आरोपी ने पहले दोस्ती की। उसके बाद बुलाकर ऑनलाइन बेटिंग साइट पर काम कराया। फिर बड़े लाभ का लालच देकर दो खातों से लगभग 45 लाख रुपये इन साइट्स पर लगवाकर ठगी कर ली। रकम वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। सीओ साइबर क्राइम संजय सिंह ने बताया कि तीनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गहनता से छानबीन की जा रही है।
