{"_id":"69458eedd534e1e05903704c","slug":"police-recover-rs-247-lakh-in-online-investment-fraud-case-etah-news-c-163-1-eta1001-143597-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: ऑनलाइन निवेश ठगी में साइबर पुलिस ने पीड़ित के वापस कराए 2.47 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: ऑनलाइन निवेश ठगी में साइबर पुलिस ने पीड़ित के वापस कराए 2.47 लाख
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। ऑनलाइन निवेश के नाम पर हुई ठगी के मामले में थाना साइबर क्राइम ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित को राहत दी है। साइबर पुलिस की सक्रियता से ठगी गई रकम में से 2.47 लाख रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराए गए हैं।
कस्बा व थाना अवागढ़ निवासी शिकायतकर्ता विवेक कुमार दुबे ने बताया कि 14 जुलाई को टेलिग्राम ग्रुप के जरिए ऑनलाइन निवेश के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी कर ली गई थी।
इसके बाद थाना साइबर क्राइम की टीम लगातार मामले की छानबीन कर रही थी। थाना साइबर क्राइम प्रभारी शंभूनाथ ने बताया कि जांच के दौरान संबंधित खातों को फ्रीज कर बैंकों से समन्वय स्थापित किया गया। इसके बाद दो बार में 1.98 लाख और 49500, कुल 2.47 लाख रुपये पीड़ित को वापस कराए गए। धनराशि मिलने पर पीड़ित ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। संवाद
Trending Videos
कस्बा व थाना अवागढ़ निवासी शिकायतकर्ता विवेक कुमार दुबे ने बताया कि 14 जुलाई को टेलिग्राम ग्रुप के जरिए ऑनलाइन निवेश के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी कर ली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद थाना साइबर क्राइम की टीम लगातार मामले की छानबीन कर रही थी। थाना साइबर क्राइम प्रभारी शंभूनाथ ने बताया कि जांच के दौरान संबंधित खातों को फ्रीज कर बैंकों से समन्वय स्थापित किया गया। इसके बाद दो बार में 1.98 लाख और 49500, कुल 2.47 लाख रुपये पीड़ित को वापस कराए गए। धनराशि मिलने पर पीड़ित ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर ठगी की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। संवाद
