{"_id":"6946ef2c29d46f03ca062705","slug":"police-returned-rs-880-lakh-to-businessman-who-was-a-victim-of-cyber-fraud-etah-news-c-163-1-eta1001-143662-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: साइबर ठगी के शिकार व्यापारी के 8.80 लाख पुलिस ने वापस कराए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: साइबर ठगी के शिकार व्यापारी के 8.80 लाख पुलिस ने वापस कराए
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। ऑनलाइन ठगी का शिकार व्यापारी को पुलिस ने बड़ी राहत दिलाई है। साइबर ठगों ने पीड़ित से खाते में दो बार में 10 लाख रुपये ठगे थे। उसमें से 8.80 लाख रुपये की धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई गई है।
थाना साइबर क्राइम में राजीव बंसल निवासी सराय मिश्र कोतवाली नगर ने 16 अगस्त को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके बंसल ट्रेडर्स और श्री राधा-कृष्णा राइस मिल के नाम से एचडीएफसी बैंक में खाते हैं। दोनों ही खातों से बिना जानकारी के 15 अगस्त को दो बार में पांच-पांच लाख रुपये की ऑनलाइन निकासी कर ली गई। बैंक में जाकर पता किया तो कोई संतोषजनक परिणाम सामने नहीं आया।
शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक और पेमेंट गेटवे से समन्वय स्थापित किया।
इसके परिणामस्वरूप 8.80 लाख रुपये की धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई। रुपये वापस पाकर पीड़ित ने खुशी जाहिर की। रुपये वापस कराने में प्रभारी निरीक्षक शंभूनाथ सिंह, मुख्य आरक्षी रामवीर सिंह, कांस्टेबल राजा राम चौधरी, कांस्टेबल राजेश कुमार एवं महिला कांस्टेबल मनीषा यादव की अहम भूमिका रही।
एएसपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें। बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
Trending Videos
थाना साइबर क्राइम में राजीव बंसल निवासी सराय मिश्र कोतवाली नगर ने 16 अगस्त को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके बंसल ट्रेडर्स और श्री राधा-कृष्णा राइस मिल के नाम से एचडीएफसी बैंक में खाते हैं। दोनों ही खातों से बिना जानकारी के 15 अगस्त को दो बार में पांच-पांच लाख रुपये की ऑनलाइन निकासी कर ली गई। बैंक में जाकर पता किया तो कोई संतोषजनक परिणाम सामने नहीं आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक और पेमेंट गेटवे से समन्वय स्थापित किया।
इसके परिणामस्वरूप 8.80 लाख रुपये की धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई। रुपये वापस पाकर पीड़ित ने खुशी जाहिर की। रुपये वापस कराने में प्रभारी निरीक्षक शंभूनाथ सिंह, मुख्य आरक्षी रामवीर सिंह, कांस्टेबल राजा राम चौधरी, कांस्टेबल राजेश कुमार एवं महिला कांस्टेबल मनीषा यादव की अहम भूमिका रही।
एएसपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें। बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। साइबर ठगी होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
