{"_id":"69419d05fb199d57900e9e3b","slug":"respiratory-patients-are-troubled-by-the-dust-flying-on-the-under-construction-road-etah-news-c-163-1-eta1003-143459-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: निर्माणाधीन मार्ग पर उड़ रही धूल से सांस रोगी परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: निर्माणाधीन मार्ग पर उड़ रही धूल से सांस रोगी परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
मरथरा-मोहनपुरा मार्ग पर उड़ती धूल। संवाद
विज्ञापन
मिरहची। मरथरा से मोहनपुरा तक निर्माणाधीन मार्ग पर उड़ रही धूल से सांस रोगी परेशान हैं। धूल उड़ने से मरथरा गांव के दुकानदार और क्षेत्र के लोग परेशान हैं। लोगों ने जल्द ही सड़क पर डामरीकरण कराने की मांग की है।
मिरहची और मारहरा कस्बे से होते हुए मरथरा से मोहनपुरा मार्ग के जर्जर होने पर विधायक वीरेंद्र लोधी की पहल पर इस सड़क का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। यातायात अधिक होने पर सड़क का चौड़ीकरण किया गया है। छह माह पहले निर्माण कार्य शुरू होने पर भी इसका डामरीकरण नहीं हो सका है। पथरीली सड़क को डस्ट डालकर कार्यदायी संस्था के छोड़े जाने पर वाहनों के गुजरने पर पूरे दिन धूल उड़ती है। इससे क्षेत्र में सांस के रोगी बढ़ते जा रहे हैं।
क्षेत्र के रामप्रताप लोधी, विपिन यादव, भारत सिंह, सौरभ लोधी, महेश लोधी, बबलू लोधी, राजपाल आदि लोगों ने कहा पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण कार्य की गति धीमी है। डॉ. रविरंजन यादव ने कहा कि धूल बहुत हानिकारक होती है, इसका बचाव करें। मार्ग से गुजरते समय मास्क, गमछे आदि से चेहरा ढककर निकलें।
Trending Videos
मिरहची और मारहरा कस्बे से होते हुए मरथरा से मोहनपुरा मार्ग के जर्जर होने पर विधायक वीरेंद्र लोधी की पहल पर इस सड़क का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है। यातायात अधिक होने पर सड़क का चौड़ीकरण किया गया है। छह माह पहले निर्माण कार्य शुरू होने पर भी इसका डामरीकरण नहीं हो सका है। पथरीली सड़क को डस्ट डालकर कार्यदायी संस्था के छोड़े जाने पर वाहनों के गुजरने पर पूरे दिन धूल उड़ती है। इससे क्षेत्र में सांस के रोगी बढ़ते जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के रामप्रताप लोधी, विपिन यादव, भारत सिंह, सौरभ लोधी, महेश लोधी, बबलू लोधी, राजपाल आदि लोगों ने कहा पीडब्ल्यूडी की लापरवाही के कारण कार्य की गति धीमी है। डॉ. रविरंजन यादव ने कहा कि धूल बहुत हानिकारक होती है, इसका बचाव करें। मार्ग से गुजरते समय मास्क, गमछे आदि से चेहरा ढककर निकलें।
