{"_id":"6946ee9981c9817e700c7114","slug":"robbery-in-house-fir-against-seven-including-three-policemen-etah-news-c-163-1-eta1001-143652-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: घर में डाका, तीन पुलिसकर्मियों समेत सात पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: घर में डाका, तीन पुलिसकर्मियों समेत सात पर प्राथमिकी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। एक घर में डकैती डालने के मामले में नगर कोतवाली में तीन पुलिसकर्मियों समेत सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मोहल्ला अरुणा नगर निवासी अधिवक्ता अमित पचाैरी की शिकायत पर अदालत के आदेश बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपी पुलिसकर्मी थाना लोधा, जिला अलीगढ़ की पुलिस चौकी खेरेश्वर पर तैनात हैं। इनमें एक दरोगा और दो सिपाही शामिल हैं।
अधिवक्ता अमित पचौरी ने बताया कि वह एटा कलेक्ट्रेट बार के पंजीकृत सदस्य हैं। तीन सितंबर को वह एक निजी कार्य से जिला न्यायालय अलीगढ़ गए थे। दोपहर 3.15 बजे अलीगढ़ जिले के थाना लोधा की पुलिस चौकी खेरेश्वर में तैनात प्रभारी दरोगा मनेंद्र सिंह, सिपाही आकाश बालियान, आरक्षी अनुज गिरि के अलावा कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ बंटी और सचिन शर्मा निवासी रामबाग काॅलोनी, थाना क्वार्सी व 2 अज्ञात व्यक्ति अरुणा नगर स्थित उनके घर पर पहुंचे।
उस समय घर पर पिता शैलेंद्र कुमार और मां मौजूद थीं। बिना बताए और पूछे पुलिसकर्मी जब घर में घुसने लगे तो माता-पिता ने रोका और कारण पूछा। तब दरोगा मनेंद्र सिंह ने बताया कि एक अपराधी की लोकेशन इस घर में मिली है इसलिए घर की तलाशी लेने आए हैं। इतना कहकर घर में घुस गए और तलाशी लेने लगे।
जब आरोपी नहीं मिला तो अलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे हुए 57523 रुपये निकाल लिए। साथ ही दो तोले की सोने की चेन, 10 ग्राम सोने की अंगूठी, 2.25 तोले सोने का कड़ा डाका डालकर ले जाने लगे। माता-पिता के विरोध करने पर गाली-गलौज की और घर का कीमती सामान तोड़कर धमकी देते हुए निकल गए।
घटना की शिकायत कोतवाली नगर से एसएसपी कार्यालय तक की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद अदालत के आदेश प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि मामले की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है।
Trending Videos
अधिवक्ता अमित पचौरी ने बताया कि वह एटा कलेक्ट्रेट बार के पंजीकृत सदस्य हैं। तीन सितंबर को वह एक निजी कार्य से जिला न्यायालय अलीगढ़ गए थे। दोपहर 3.15 बजे अलीगढ़ जिले के थाना लोधा की पुलिस चौकी खेरेश्वर में तैनात प्रभारी दरोगा मनेंद्र सिंह, सिपाही आकाश बालियान, आरक्षी अनुज गिरि के अलावा कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ बंटी और सचिन शर्मा निवासी रामबाग काॅलोनी, थाना क्वार्सी व 2 अज्ञात व्यक्ति अरुणा नगर स्थित उनके घर पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उस समय घर पर पिता शैलेंद्र कुमार और मां मौजूद थीं। बिना बताए और पूछे पुलिसकर्मी जब घर में घुसने लगे तो माता-पिता ने रोका और कारण पूछा। तब दरोगा मनेंद्र सिंह ने बताया कि एक अपराधी की लोकेशन इस घर में मिली है इसलिए घर की तलाशी लेने आए हैं। इतना कहकर घर में घुस गए और तलाशी लेने लगे।
जब आरोपी नहीं मिला तो अलमारी की चाबी लेकर उसमें रखे हुए 57523 रुपये निकाल लिए। साथ ही दो तोले की सोने की चेन, 10 ग्राम सोने की अंगूठी, 2.25 तोले सोने का कड़ा डाका डालकर ले जाने लगे। माता-पिता के विरोध करने पर गाली-गलौज की और घर का कीमती सामान तोड़कर धमकी देते हुए निकल गए।
घटना की शिकायत कोतवाली नगर से एसएसपी कार्यालय तक की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद अदालत के आदेश प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि मामले की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है।
