{"_id":"6946ede812ed55d48106dc54","slug":"saw-the-car-on-olx-took-the-young-man-unconscious-on-the-pretext-of-test-drive-etah-news-c-163-1-sagr1016-143679-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: ओएलएक्स पर देखी कार, टेस्ट ड्राइव के बहाने युवक को बेहोश कर ले गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: ओएलएक्स पर देखी कार, टेस्ट ड्राइव के बहाने युवक को बेहोश कर ले गए
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। मोहल्ला श्याम विहार कॉलोनी निवासी एक युवक ने कार को बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया। कुछ लोगों का फोन कॉल आया तो कुछ लोग शनिवार को युवक के घर पर पहुंच गए। यहां कार खरीदने की बात कह कर टेस्ट ड्राइव लेने को कहकर युवक को बेहोश कर कार ले गए।
ठगी का शिकार हुए युवक योगेश कुमार ने बताया कि ओएलएक्स पर कार का विज्ञापन देने के बाद कुछ लोग खुद को औरैया निवासी बताते हुए शनिवार को घर पर आए। इन लोगों ने टेस्ट ड्राइव करने की बात कही और हाईवे पर चलने को कहा। बातों में आकर उनके साथ चला गया, तो रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद पिलुआ थाना क्षेत्र में हाईवे पर बदमाश के पास डालकर कार लेकर चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन को जानकारी दी। इसके बाद योगेश को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, यहां उपचार चल रहा है।
Trending Videos
ठगी का शिकार हुए युवक योगेश कुमार ने बताया कि ओएलएक्स पर कार का विज्ञापन देने के बाद कुछ लोग खुद को औरैया निवासी बताते हुए शनिवार को घर पर आए। इन लोगों ने टेस्ट ड्राइव करने की बात कही और हाईवे पर चलने को कहा। बातों में आकर उनके साथ चला गया, तो रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद पिलुआ थाना क्षेत्र में हाईवे पर बदमाश के पास डालकर कार लेकर चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन को जानकारी दी। इसके बाद योगेश को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है, यहां उपचार चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
