{"_id":"6149e0418ebc3e88b96d02a3","slug":"smuggler-arrested-with-ganja-worth-rs-20-lakh-etah-news-agr5084644155","type":"story","status":"publish","title_hn":"20 लाख रुपये के गांजा सहित एक तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
20 लाख रुपये के गांजा सहित एक तस्कर गिरफ्तार
विज्ञापन


एटा। कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर तस्कर को 115 किलो 300 ग्राम गांजा समेत गिरफ्तार किया है। वह देश भर में गांजे की तस्करी करता है। एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि सूचना पर नगला पोता में मंगलवार सुबह छापा मारा गया। मकान की तलाशी के दौरान 115 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मणिक पांडेय निवासी गांव बनहरा धुमरी थाना जैथरा हाल निवासी नगला पोता थाना कोतवाली नगर बताया है।
उसने पूछताछ में बताया कि गांजे की तस्करी तहसील सदर एटा के पीछे रहने वाले अपने साथी गौरव यादव के साथ मिलकर करता है। मथुरा से विजय लाल नामक व्यक्ति से माल मंगाकर देश भर में सप्लाई करता है। करीब एक माह पहले गौरव यादव 30 किलो गांजा सहित दिल्ली में गिरफ्तार हुआ था, जो अभी भी जेल में है। इसके बाद पूरा काम मणिक करने लगा। दक्षिण के राज्यों से संपर्क कर माल को मंगाने के बाद अन्य राज्यों में तस्करी करने का काम करके मुनाफा कमाता है। एसएसपी ने बताया कि बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है।
बनवा लिया था पुलिस का आई कार्ड
आरोपी ने अपने अवैध कारोबार को आसानी से करने और पुलिस से बचने के लिए अपने नाम राजस्थान पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी बनवा रखा था। उसके पास से पुलिस ने यह आई कार्ड भी बरामद किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
उसने पूछताछ में बताया कि गांजे की तस्करी तहसील सदर एटा के पीछे रहने वाले अपने साथी गौरव यादव के साथ मिलकर करता है। मथुरा से विजय लाल नामक व्यक्ति से माल मंगाकर देश भर में सप्लाई करता है। करीब एक माह पहले गौरव यादव 30 किलो गांजा सहित दिल्ली में गिरफ्तार हुआ था, जो अभी भी जेल में है। इसके बाद पूरा काम मणिक करने लगा। दक्षिण के राज्यों से संपर्क कर माल को मंगाने के बाद अन्य राज्यों में तस्करी करने का काम करके मुनाफा कमाता है। एसएसपी ने बताया कि बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बनवा लिया था पुलिस का आई कार्ड
आरोपी ने अपने अवैध कारोबार को आसानी से करने और पुलिस से बचने के लिए अपने नाम राजस्थान पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी बनवा रखा था। उसके पास से पुलिस ने यह आई कार्ड भी बरामद किया है।