{"_id":"690a445994a66717be0cc8ee","slug":"student-returning-from-tuition-goes-missing-found-etah-news-c-163-1-eta1001-141473-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: ट्यूशन पढ़कर लौट रहा छात्र रास्ते से हुआ लापता, मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: ट्यूशन पढ़कर लौट रहा छात्र रास्ते से हुआ लापता, मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। गांव सौंहार निवासी ट्यूशन पढ़ने गया छात्र लौटते समय सोमवार को रास्ते से लापता हो गया। पिता ने अज्ञात के खिलाफ थाना मलावन में रिपोर्ट दर्ज कराई। मंगलवार की देर शाम छात्र को पुलिस ने ढूंढ निकाला।
थाना मलावन के गांव सौंहार निवासी नरेंद्र सिंह ने थाना मलावन में पुत्र के लापता होने की रिपोर्ट सोमवार को दर्ज कराई थी। बताया कि बेटा आशीष कक्षा 10 का छात्र है। सोमवार को वह पास के ही गांव नगला भूपाल में ट्यूशन पढ़ने गया था। देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा। इधर-उधर ढूंढने के बाद भी जब आशीष नहीं मिला। विवेचक एसआई गौरव चौहान ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है। वह बागवाला थाना क्षेत्र में एक गांव के पास मिला है। छात्र से पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
थाना मलावन के गांव सौंहार निवासी नरेंद्र सिंह ने थाना मलावन में पुत्र के लापता होने की रिपोर्ट सोमवार को दर्ज कराई थी। बताया कि बेटा आशीष कक्षा 10 का छात्र है। सोमवार को वह पास के ही गांव नगला भूपाल में ट्यूशन पढ़ने गया था। देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा। इधर-उधर ढूंढने के बाद भी जब आशीष नहीं मिला। विवेचक एसआई गौरव चौहान ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है। वह बागवाला थाना क्षेत्र में एक गांव के पास मिला है। छात्र से पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन